Big breaking:टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा कांग्रेस में जबरदस्त बगावत, तीन दर्जन कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा कांग्रेस में जबरदस्त बगावत, तीन दर्जन कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

electronics

देहरादून : भाजपा द्वारा टिकट बंटवारे के बाद पार्टी के नेताओं ने अपनी पार्टी से बगावत का ऐलान किया है। जहां भाजपा नेता ने पार्टी के शीर्ष नेताओं पर पुराने नेताओं की अनदेखी करने और पैराशूट प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी को घोषित करने का आरोप लगाया है, वही पार्टी हाईकमान द्वारा अनदेखा किए जाने के बाद भाजपा नेता जनता के सामने फूट फूट कर रोने लगे। बता दे कि बाजपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा नेता विमल शर्मा, विकास गुप्ता, मंजीत सिंह राजू और गौरव शर्मा द्वारा अपनी दावेदारी की गई थी। जिसमें पार्टी ने गौरव शर्मा को अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी घोषित किया है। गौरव शर्मा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद पार्टी के नेताओं ने अपने सुर बदलने शुरू कर दिए हैं। इसी के चलते भाजपा नेता विमल शर्मा ने रामलीला मैदान में जनता के साथ बैठक की। बैठक में विमल शर्मा जनता के सामने ही फूट-फूट कर रोने लगे और पार्टी हाईकमान पर वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने पार्टी हाईकमान से बाजपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद की सीट के लिए चुने गए प्रत्याशी पर पुनर्विचार करने की मांग की और प्रत्याशी नहीं बदलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने पार्टी हाईकमान पर सेटिंग गेटिंग के चलते टिकट का बंटवारा करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसे ही पार्टी हाईकमान द्वारा वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी की गई, तो आने वाले समय में भाजपा को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ेगा। वहीं निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के टिकट के बंटवारे को लेकर चमोली जिले में कांग्रेसियों में नाराजगी दिखी और तीन दर्जन कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और निर्दलीय चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी है।

 

ये भी पढ़ें:  Big breaking: इस वार्ड में दोबारा उठी चुनाव करने की मांग, चुनाव आयोग से मिला कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल