उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा गहरी खाई में गिरी रोडवेज की बस 20, से 30लोग थे सवार
क्रिसमस के मौके पर बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। बुधवार को भीमताल के तल्लीताल के निकट एक रोड़वेज की बस गहरी खाई में गिर गई जिसमें कई लोगों के घायल होने की आशंका है। फिलहाल शासन प्रशाशन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।
जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी डिपो की रोड़वेज की बस तल्लीताल के सलडी बैंड पर खाई में जा गिरी। बस हल्द्वानी की ओर आ रही थी। हादसे के वक्त बस में 20 से 30 लोग सवार बताए जा रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि हादसे में कई लोग हताहत हो सकते हैं। फिलहाल स्थानीय लोगों के साथ प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।