organic ad

Big breaking:DGसूचना बंशीधर तिवारी की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर साइबर ठगों ने किया ठगी का प्रयास: देखें पूरी खबर

Big breaking:DGसूचना बंशीधर तिवारी की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर साइबर ठगों ने किया ठगी का प्रयास: देखें पूरी खबर

electronics

देहरादून :उत्तराखंड में साइबर क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब साइबर ठग बड़े बड़े अधिकारियों के नाम से फेसबुक आइडी बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं, और साइबर क्राइम करने के लिए नए-नए तरीके खोज रहे हैं, कभी डीजीपी तो कभी डीएम कभी नेताओं की फर्जी आइडी बनाकर ठगी का जाल बिछा रहे हैं इस बार साइबर क्राइम वालों ने डीजी सूचना और एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के नाम से फर्जी आइडी बना दी और ठगी करने की कोशिश की गोरव सक्सेना को फेसबुक मैसेजर पर फ्रेड रिक्वेस्ट भेजी और फिर ठगी करने का प्रयास किया गया , जिसकी जानकारी डीजी सूचना बंशीधर तिवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी तिवारी ने पोस्ट करते हुए लिखा कि ये मेरी फर्जी आइडी है।यदि आपको भी इस आइडी से फेसबुक रिक्वेस्ट आती हैं तो सावधान रहें और अनदेखा करें ।

 

ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन:-रेखा आर्या