रामरतन पंवार/गढ़वाल ब्यूरो।
ग्राम पंचायत मयाली की एक महिला
पर गुलदार ने किया हमला।
गांव के ही नजदीक खेतो मे गयी थी
मवेशियों के लिए घास लेने।
गुलदार द्वारा जखोली मे कई महिलाओं पर किया हमला, फिर भी मूवदशर्क बना है वन विभाग।
जखोली- विकासखंड जखोली मे लगातार गुलदार का आंतक जारी है।
जंगल मे घास लेने गयी महिलाओं गुलदार द्वारा हमला किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ग्राम पंचायत मयाली की रहने वाली ललिता देवी पत्नी प्रकाशचन्द्र उम्र 40 बर्ष आज सुबह गांव के ही नजदीक अपने खेतो मे घास लेने गयी थी। ललिता देवी को घास काटते कुछ ही समय हुआ था कि घात लगाये गुलदार ने महिला के पीछे से अपने नाखूनो से हमला कर लिया ,नाखून का प्रहार गुलदार ने ललिता देबी की पीठ पर किया जिस कारण से उसकी पीठ पर गहरे घाव पड़ गये। घटना लगभग 12:30 मिनट आज दोपहर की है।
बता दे कि महिला की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गये जैसे ही लोग घटना स्थल पर पहुंचे तब तक गुलदार भाग चुका था ।आननफानन महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जखोली इलाज के लिये ले जाया गया, जहां उसका इलाज आज बाद चिकित्सको न घर भेज दिया। वही लम्वाड़ की। पूर्व प्रधान
श्रीमती पुष्पा देवी,देवल प्रधान शम्भू प्रसाद उनियाल, पूर्व प्रधान मधुसूदन
मयाली श्रीमती पूजा देवी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि का कहना हैं कि गुलदार कई दहशत से पूरा क्षेत्र सहमा हुआ हैं, इस समय से निजात दिलाने हेतु वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने कि मांग कर रहे हैं लेकिन वन विभाग जनप्रतिनिधि कि मांग को अनसूना रहे हैं।
जनप्रतिनिधियों का कहना हैं की अगर वन विभाग ने पिंजरा नही लगाया तो वन विभाग के खिलाफ जनता आन्दोलन करने कें लिए मजबूर होगे।