सियासत:हरदा ने गैरसैंण पर दिया था बयान,अब मचा घमासान, सुबोध उनियाल ने भी हरदा को बताया था झूठ बोलने की मशीन,अब हरदा ने फेसबुक पर लिखी ये पोस्ट

हरदा ने गैरसैंण पर दिया था बयान,अब मचा घमासान, सुबोध उनियाल ने भी हरदा को लेकर बयान,अब हरदा ने फेसबुक पर लिखी ये पोस्ट

electronics


देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का एक बयान सामने आया था जिसमें रावत ने कहा था कि विजय बहुगुणा और उनके साथी मेरी सरकार नहीं गिराते तो गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाते।
हरीश रावत के इस बयान के बाद कांग्रेस से भाजपा आए भाजपा के वरिष्ठ नेता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बयान दिया था की हरीश रावत जी झूठ बोल रहे हैं उनको किसने रोका था और हरीश रावत जी को अब राजनीति से संन्यास लेना चाहिए इतन ही नहीं उनियाल ने कहा कांग्रेस की दुर्दशा के जिम्मेदार हरीश रावत हैं। सुबोध उनियाल के बयान के बाद अब हरीश रावत ने इस अंदाज में जवाब दिया।

 

ये भी पढ़ें:  सरनौल सुतुड़ी-सरूताल ट्रैक के लिए 74.20 लाख स्वीकृत, 40 लाख रिलीज

हरीश रावत का जवाब

स्वाभाविक है, कुछ भाजपा के पाले में गये उज्याडू़ बल्द और भाजपा के माननीय प्रवक्ता गैरसैंण को लेकर मेरी तथ्यात्मक बात से बौखलाकर वक्तव्य दे रहे हैं। यह सत्यता है कि जिस तेजी से और जिस दिशा की तरफ 2016 में हमारी सरकार चल रही थी और हमने जो बजट पारित करवाया था, यदि सरकार भंग नहीं होती और विधानसभा द्वारा पारित बजट प्रस्तावों को 4 महीने उलझा नहीं दिया गया होता तो गैरसैंण के यक्ष प्रश्न का भी आज समाधान होता और 9 जिले भी अस्तित्व में आ गए होते। भाजपा न केवल गैरसैंण के पापियों को अपनाए हुए है, भाजपा ने अब विधानसभा का भी एक संस्था के रूप में अवमूल्यन कर दिया गया है। विधानसभा में पारित नगर निकाय आदि को लेकर के स्पीकर द्वारा पारित घोषित विधेयक को पर्वर समिति को भेजना विधानसभा के अवमूल्यन का सबसे ज्वलंत उदाहरण है और भाजपा यही नहीं रुकी है नगर निकायों, नगर पालिकाओं आदि के चुनाव में आसन्न हर से घबराई हुई पार्टी ने माननीय उच्च न्यायालय की अवमानना करने का भी रास्ता निकल रहे हैं।