पहल:- नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी के निर्देशन ने ऋषिकेश नगर निगम की अभिनव पहल, प्लास्टिक बैंक की सफलता

पहल:- नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी के निर्देशन ने ऋषिकेश नगर निगम की अभिनव पहल, प्लास्टिक बैंक की सफलता।

electronics

ऋषिकेश:- नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी हमेशा अपने कामों के प्रति अन्य अधिकारियों की अपेक्षा जिम्मेदारी से निर्वहन करते हुए नजर आते है।

हाल ही में नगर निगम ऋषिकेश द्वारा प्लास्टिक वेस्ट को अलग करने हेतु विशेष नगर आयुक्त के निर्देशन ने एक मुहिम चलाई जा रही है ताकि एकत्रित प्लास्टिक को रिसाइकिल कर उपयोगी वस्तुएं बनाई जा सके।

इस क्रम में नगर निगम ऋषिकेश द्वारा एमआरएफ केंद्र के माध्यम से प्लास्टिक बैंक तैयार किए गए हैं । इन प्लास्टिक बैंक को त्रिवेणी घाट, वीरभद्र मंदिर तथा आईएसबीटी परिसर में लगाया गया है।

ये भी पढ़ें:  दुखद खबर: नहीं रहे महान अर्थशास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एम्स में ली आखिरी सांस

एक सप्ताह पूर्व लगाए गए इन प्लास्टिक बैंक में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक संग्रहित किया गया है जिसे एमआरएफ सेंटर के माध्यम से रिसाइकिल के लिए भेजा जा रहा है।

शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा नगर वासियों से अपील की गई है कि गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग कर डोर-टू -डोर वाहन को दें। सार्वजनिक स्थानों मे भी प्लास्टिक को इधर-उधर ना फेंके बल्कि नगर निगम के प्लास्टिक बैंक तथा डस्टबिन में डालें।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाता है। लेकिन कुछ लोगों द्वारा प्रतिमाह ₹50 यूजर चार्ज ना देने के कारण इस प्रकार से सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा डाला जा रहा है जो की अत्यंत खेद जनक है।

ये भी पढ़ें:  देखें वीडियो:उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा गहरी खाई में गिरी रोडवेज की बस 20, से 30लोग थे सवार

नगर निगम द्वारा इस जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है। इसके पश्चात जो भी व्यक्ति कूड़ा डालते हुए पाया जाएगा उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।

कृपया ऋषिकेश नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।