रूद्रप्रयाग: जखोली तैला निवासी राकेश सिंह का पार्थिव शरीर को लाने के लिए बलूनी ने लिखा पत्र, भाजपा के जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ने सीएम और सांसद को लिखा था पत्र

रूद्रप्रयाग जखोली तैला निवासी राकेश सिंह का पार्थिव शरीर को लाने के लिए बलूनी ने लिखा पत्र, भाजपा के जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ने सीएम और सांसद को लिखा था पत्र

electronics

https://x.com/anil_baluni/status/1819406385982968246

 

देहरादून। गढ़वाल सांसद भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री पवित्रा मार्गेरिटा से रूद्रप्रयाग जखोली ब्लॉक तैला निवासी राकेश सिंह का पार्थिव शरीर कंबोडिया से भारत लाने का अनुरोध किया है। केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री को लिखे पत्र में बलूनी ने कहा,

 

व मृतक राकेश सिंह उत्तराखंड में मेरे निर्वाचन क्षेत्र गढ़वाल के निवासी हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि राकेश सिंह का पार्थिव शरीर यथाशीघ्र देश में लाने की प्रक्रिया में तेजी लाएं और सुविधा प्रदान करें, ताकि शोकाकुल परिवार यथाशीघ्र अंतिम संस्कार कर सके।

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी की फेसबुक वॉल से 

मेरे लोकसभा क्षेत्र गढ़वाल के अंतर्गत जिला रुद्रप्रयाग के निवासी श्री राकेश सिंह जिनका कि कंबोडिया में निधन हो गया है उनकी पार्थिव देह को भारत लाने के लिए विदेश राज्य मंत्री श्री पबित्रा मार्गेरिटा जी से भेंट की। माननीय मंत्री जी ने मुझे आश्वस्त किया कि विदेश मंत्रालय इस मामले में पूरा सहयोग करेगा ताकि श्री राकेश सिंह की पार्थिव देह स्वदेश आ सके।

 

रैबार पहाड़ का न्यूज़ पोर्टल प्रमुखता से प्रकाशित की थी खबर 

 

दुखद खबर: जखोली तैला निवासी राकेश का थाईलैंड होटल में अकास्मिक निधन, राकेश के शव को भारत लाने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने सीएम और गढ़वाल सांसद को लिखा पत्र

ये भी पढ़ें:  खेल विश्वविद्यालय अध्यादेश पर राजभवन की मुहर

 

रूद्रप्रयाग: जनपद रूद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक सिलगढ पट्टी के तैला गांव निवासी राकेश सिंह पुत्र दयाल सिंह के अकास्मिक निधन हो गया, राकेश के निधन की खबर से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है , भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ने रैबार पहाड़ का न्यूज पोर्टल को जानकारी दी की राकेश सिंह दिसंबर 2023 से” Indian Village Restaurant toul Tam pong phenom penh combodia thailand “में मुख्य शेफ के रूप में कार्यरत थे लेकिन अचानक शुक्रवार को उनकी अकास्मिक निधन की खबर से उनके परिजनों में शोक की लहर है, राकेश के परिजनों को अब राकेश के शव का इंतजार है, राकेश परिवारजनों ने सरकार से आग्रह किया है की शव को दिल्ली तक जल्दी लाया जाया,जिसके लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता जिलाध्यक्ष रूद्रप्रयाग महावीर सिंह पंवार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी को पत्र लिखकर आग्रह किया की राकेश के शव को जल्द से जल्द भारत लाया जाय
सीएम धामी को लिखा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार का पत्र

सेवा मे

श्रीमान पुष्कर सिंह धामी जी माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड शासन देहादून

विषयः- श्री राकेश सिंह पुत्र श्री दयाल सिंह ग्राम व पो0- तैला सिलगढ, तहसील- जखोली जनपद रूद्रप्रयाग के शव को थाईलैंड से नई दिल्ली तक लाने के संबंध मे।

ये भी पढ़ें:  26 दिसंबर कोे हल्द्वानी से शुरू होने जा रही है मशाल रैली

महोदय

उपरोक्त विषय मे अवगत कराना है कि श्री राकेश सिंह पुत्र श्री दयाल सिंह ग्राम व पो0- तैला सिलगढ तहसील – जखोली जनपद रूद्रप्रयाग का मूल निवासी है जो कि दिसंबर 2023 से “Indian Village Restaurant Toul Tampong Phenom Penh Combodia Thailand” मे इंडियन सैफ (Chef) के पद पर कार्य कर रहा था, किन्तु आज दिनांक 27/07/2024 को उनके आकस्मिक निधन पर उनके परिजनों में शोक व्यापत है तथा उनके परिजनों के द्वारा उनके शव को दिल्ली तक लाने के लिए आग्रह किया जा रहा है।

अतः महोदय से निवेदन है कि उनके शव को परिजनों तक पहुंचाने हेतु थाईलैंड दूतावास (नई दिल्ली) मे सम्पर्क कर सहयोग करने की महत कृपा करें। जिससे परिजनों के द्वारा उनका अंतिम संस्कार किया जा सके।

सादर
पासपोर्ट नं0-M1482994
थाईलैंड मे सम्पर्क सूत्र- बलवीर पंवारः +855 10415817
महावीर सिंह पंवार
जिलाध्यक्ष भाजपा रूद्रप्रयाग

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी को लिखा महावीर पंवार का पत्र

सेवा मे श्रीमान अनिल बलूनी जी माननीय सांसद गढवाल लोकसभा

विषयः- श्री राकेश सिंह पुत्र श्री दयाल सिंह ग्राम व पो0- तैला सिलगढ, तहसील- जखोली जनपद रूद्रप्रयाग के शव को थाईलैंड से नई दिल्ली तक लाने के संबंध मे।

महोदय

उपरोक्त विषय मे अवगत कराना है कि श्री राकेश सिंह पुत्र श्री दयाल सिंह ग्राम व पो0- तैला सिलगढ तहसील- जखोली जनपद रूद्रप्रयाग का मूल निवासी है जो कि दिसंबर 2023 से “Indian Village Restaurant Toul Tampong Phenom Penh Combodia Thailand” मे इंडियन सैफ (Chef) के पद पर कार्य कर रहा था, किन्तु आज दिनांक 27/07/2024 को उनके आकस्मिक निधन पर उनके परिजनों मे शोक व्यापत है तथा उनके परिजनों के द्वारा उनके शव को दिल्ली तक लाने के लिए आग्रह किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  Big breaking: सीएम धामी से पूर्व सीएम हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत ने की मुलाकात, सीएम ने त्रिवेंद्र सिंह रावत की इस पहल की जमकर की तारीफ

अतः महोदय से निवेदन है कि उनके शव को परिजनों तक पहुंचाने हेतु थाईलैंड दूतावास (नई दिल्ली) मे सम्पर्क कर सहयोग करने की महत कृपा करें। जिससे परिजनों के द्वारा उनका अंतिम संस्कार किया जा सके।
राकेश के निधन पर क्षेत्र के विधायक भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, जखोली प्रमुख प्रदीप थपलियाल, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून सिंह गहरवार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी राणा, सामाजिक कार्यकर्ता शिव सिंह रावत, भाजपा नेता मेहरबान सिंह रावत, सामाजिक कार्यकर्ता युवा गायक पंत दीदा ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की और एक युवा का इस तरह से जाना दिल को आघात करता है, वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ने दुख जताते हुए कहा कि हम दुख की घड़ी में राकेश के परिवार के साथ खड़े हैं और राकेश के शव को घर लाने के लिए भारत सरकार कार्यवाही में जुटी है।