organic ad

उत्तराखंड के भाजपा नेता पर लगे गैंगरेप को हत्या का आरोप: पार्टी ने लिया अब ये एक्शन

गैंगरेप व हत्या के आरोपी भाजपा नेता पार्टी से निष्कासित

electronics

किशोरी की हत्या के आरोप में आदित्यराज सैनी पर दर्ज हुआ था मुकदमा

कांग्रेस ने किशोरी की हत्या पर भाजपा को घेरा

निष्कासन पत्र

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट जी के निर्देशानुसार श्री आदित्य राज सैनी पुत्र श्री नामू लाम (निवासी शन्तरशाह जिला रुड़की) प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, ओ.बी.सी मोर्चा को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है।

(आदित्य कोठारी) प्रदेश महामंत्री एवं कार्यालय प्रभारी

देवभूमि हुई शर्मसार एक और नाबालिग हुई शिकार, गैंगरेप के बाद नृशंस हत्या

भाजपा नेताओं से जुड़े तार – गरिमा मेहरा दसौनी

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेरा दसौनी ने प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में प्रेस वार्ता कर राज्य की कानून व्यवस्था पर धामी सरकार को आड़े हाथों लिया। दसौनी ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है, उत्तराखंड जो देवभूमि के नाम से देश विदेश में ख्याति प्राप्त है ,वहां आए दिन महिलाओं के प्रति अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है।दसौनी ने कहा कि बीते रोज हरिद्वार के बहादराबाद से जो खबर सामने आई है वह रोंगटे खड़े कर देने वाली है, हरिद्वार के बहादराबाद में एक नाबालिग बच्ची के के साथ न सिर्फ गैंगरेप हुआ बल्कि दुष्कर्म के बाद उस बच्ची की नृशंस और जघन्य हत्या तक कर दी गई

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

गरिमा में कहा कि इस पूरे हत्याकांड को अंजाम सत्ता रूढ़ भाजपा के प्रधान पति अमित सैनी और ओबीसी आयोग के सदस्य आदित्य राज सैनी के द्वारा दिया गया। गरिमा ने कहा कि देहरादून जो उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी है जहां मंत्री से लेकर संतरियों तक की फौज है वहां महिलाओं के साथ अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।

दसौनी ने कहा की देहरादून में ही 15 वर्षीय

नाबालिग का मुंह बोले मामा के द्वारा दुराचार का मामला हो या पटेल नगर में 6 माह की बच्ची और उसकी मां का क्षत विक्षत शव जो कि दो-तीन दिन पुराना था वह पाया गया है । देहरादून में ही उपनल कर्मी द्वारा खुद को वन बता कर आरक्षी के साथ दुष्कर्म किया गया जो कि नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र का मामला है। देहरादून के कैंट में शादी का झांसा देकर महिला के साथ कई महीनो से दुराचार किया जा रहा था। देहरादून के ही पटेल नगर में 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची जो की शौच के लिए बाहर गई थी वह घर से थोड़ी ही दूर पर निर्वस्त्र नग्न अवस्था में पाई गई।

ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक

हल्द्वानी के बनभूलपुरा से दो छात्रों का लापता हो जाना, द्वाराहाट की 19 वर्षीय दलित युवती के साथ शराब का नशा करा कर तीन युवकों द्वारा गैंग रेप किया जाना, साहनी आत्महत्या कांड और प्रॉपर्टी डीलर रवि बडोला की दिनदहाड़े हत्या बताता है की प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज बची नहीं है।

साभार:अविकल उत्तराखंड