organic ad

निर्माण एजेंसी की करामात, घरों में घुस रहा सड़क का पानी

निर्माण एजेंसी की करामात, घरों में घुस रहा सड़क का पानी

electronics

बंजारावाला के संस्कृति विहार में सीवर लाइन के बाद बनी सड़क पर नहीं बनाईं नालियां, ढाल घरों की ओर

देहरादून। देहरादून के संस्कृति विहार, बंजारावाला क्षेत्र में सीवर लाइन डालने के बाद बनाई गई सड़क लोगों के लिए आफत बन गई है। सड़क का निर्माण करने वाली एजेंसी ने निर्माण इस प्रकार किया कि ढाल अधिकांश घरों की तरफ हो गया है। सड़क के दोनों ओर कोई नाली नहीं बनाई गई है। ऐसे में बारिश का पूरा पानी घरों में घुस सकता है। तराई के लिए सड़क पर डाले जाने वाला पानी तक घरों के अंदर घुस रहा है। अधिकांश लोगों ने अपने पीने के पानी की टंकियां बरामदे में गेट के सामने ही बना रखी हैं। ऐसे में सड़क का पूरा का पूरा पानी इन टंकियां में जा सकता है, जिससे लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्यायें हो सकती हैं। छतों से बारिश के पानी की निकासी के लिए लगाये गये मोटे पाइप भी सड़क में दब गए हैं। इस स्थिति में छतों का पानी निकालने की कोई गुंजाइश नहीं रह गई है। जिससे बारिश के पानी में छत तलाब में तब्दील हो सकते हैं।
टी स्टेट बंजारा वाला के संस्कृति विहार में अधिकांश घरों में यह समस्या उत्पन्न हो गई है। एजेंसी ने सीवर लाइन डालने के बाद सड़क तो बना दी लेकिन दोनों किनारो पर नालियों का निर्माण नहीं किया है। इसे में सड़क का पानी घरों में घुस रहा है। लोगों ने मौखिक रूप से अभियंता आदेश त्यागी और कंपनी के अधिकारी जतिन सिंह सैनी और डीपीएम सौरव खरे से शिकायत कर इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है। इन अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्दी ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उधर, संस्कृति विहार विकास समिति के पदाधिकारियों डॉ.वीरेंद्रसिंह बर्त्वाल,विनोद राणा और दीपिका असवाल आदि ने बताया कि यदि इस संबंध में एक-दो दिन में कार्रवाई नहीं होती है तो कॉलोनी के लोग निर्माण एजेंसी के कार्यालय का घेराव करेंगे तथा जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री कार्यालय को इस संबंध में शिकायत करेंगे।