organic ad

संस्था के आधार स्तंभ व चिकित्सा सलाहकार दीपक सुन्दरियाल के मार्ग दर्शन पर राज्य निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का किया जा रहा है आयोजन

रामरतन पंवार/गढ़वाल ब्यूरो

electronics

 

संस्था के आधार स्तंभ व चिकित्सा सलाहकार दीपक सुन्दरियाल के मार्ग दर्शन पर राज्य निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का किया जा रहा है आयोजन।

संस्था द्वारा जनपद के दूरस्थ क्षेत्रो मे आर पी जी लाईफ सांइस के आर्थिक सहायता से निशुल्क किया गया चिकित्सा शिविर का आयोजन।

उत्तराखंड मानव सेवा समिति रजिस्टर्ड दिल्ली द्वारा आर पी जी लाइफ साइंसेज के आर्थिक सौजन्य से विकासखंड नैनी डांडा पट्टी गुजडू के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र किनाथ मल्ला में आयोजित एक दिवसीय विशाल नि :शुल्क चिकित्सा शिविर के अवसर पर “स्वास्थ्य जागरूकता एक पहल” के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष वी एन शर्मा ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए सावधानियां , बचाव एवम् सही उपचार ही एकमात्र विकल्प हैं।उन्होंने कहा कि प्रकृति के सानिध्य में ही जीवन सुरक्षित है।प्राकृतिक जीवन शैली में आये बदलाव, दूषित खान पान और पर्यावरण प्रदूषण से प्राणिमात्र का जीवन खतरे में है। शर्मा ने प्राकृतिक जीवन शैली से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहराई से प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा और स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रकृति और पर्यावरण का सुरक्षित रहना आवश्यक है। पर्यावरण में बदलाव के कारण महामारियों का खतरा बढ़ रहा है। संस्था द्वारा राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों की पहल को प्राथमिकता दिए जाने और अधिक प्रभावी बनाए जाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि संस्था के आधार स्तंभ और चिकित्सा सलाहकार डॉ दीपक सुंदरियाल के मार्गदर्शन में राज्य में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों के साथ ही कैंसर जागरूकता शिविरों का आयोजन निरंतर जारी है और इस पहल को और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है।इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के चिकित्सा महकमें से सेवानिवृत्त पूर्व अतिरिक्त चिकित्सा निदेशक डॉ जेपी जोशी ने उपस्थित जन समुदाय को स्वस्थ जीवन प्रणाली के लिए रोगों से बचाव एवं सावधानियों पर गहराई से जानकारियां प्रदान की। संस्था द्वारा जनपद के दूरस्थ क्षेत्र में आर पी जी लाइफ साइंसेज के आर्थिक सौजन्य से आयोजित इस नि :शुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ जे पी जोशी एवम आयुर्वेदाचार्य वैद्य विमल पोखरियाल द्वारा 104 रोगियों का उपचार कर नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई वहीं संस्था द्वारा नि:शुल्क ब्लड शुगर की जांच में फार्मसिस्ट मनोज नौगाई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें:  बिना बारिश का भंयकर भूस्खलन का वीडियो उत्तराखंड से आया सामने: देखें वीडियो