साहनी आत्महत्या कांड में दो कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर ईडी की रेड, एक के घर पहुंची, देहरादून में एक कारोबारी का है प्रसिद्ध कॉलेज
बिल्डर बाबा साहनी ने रिहायशी बिल्डिंग के आठवें फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। आज साहनी के कारोबार से जुड़े दो कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर ईडी पहुंची।
साहनी आत्महत्या कांड के बाद अब साहनी के कारोबार से जुड़े दो कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर ईडी की रेड पड़ी है। ईडी एक कारोबारी के घर भी पहुंची।बिल्डर बाबा साहनी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी (आईपीसी 420) और जबरन वसूली करने के लिए धमकाना (आईपीसी 385) की धाराएं जोड़ी थी।
धाराओं की यह बढ़ोतरी पुलिस ने मृत्यु से पहले साहनी के 16 मई को दिए प्रार्थनापत्र को जांच में शामिल करते हुए की थी। साहनी ने खुद की जान का खतरा बताते हुए पुलिस को यह प्रार्थनापत्र दिया था।