श्रीनगर गढ़वाल में दहशत बना गुलदार आखिरकार वन विभाग के पिंजरे में हुआ कैद: देखें वीडियो

 

 

 

 

 

श्रीनगर गढ़वाल में दहशत बना गुलदार आखिरकार वन विभाग के पिंजरे में हुआ कैद: देखें वीडियो

electronics

कुलदीप सिंह बिष्ट पौड़ी 

 

पौड़ी।

श्रीनगर के डांग ग्लास हाउस क्षेत्र में एक गुलदार वन विभाग के पिंजरे में आज सुबह कैद हो गया ये वही क्षेत्र हैं जहां बीते कुछ दिन पूर्व एक 4 साल के मासूम को गुलदार ने हमला कर मार डाला था वन विभाग ने इस क्षेत्र में गुलदार को पकडने के लिये पिंजरे और गुलदार की सक्रियता पर नजर रखने के लिये कैमरा ट्रैप लगाये थे जिसके बाद अब गुलदार वन विभाग के पिंजरे में फंसा है गुलदार को परीक्षण के लिये नागदेव रेंज लाया गया है हालांकि डांग क्षेत्र में गुलदार के दहशत से लोगों को जरूर निजात मिली है लेकिन श्रीनगर के श्रीकोट गंगनाली क्षेत्र में गुलदार की दहशत कायम है जहां गुलदार ने एक मासूम को भी कुछ दिन पहले ही हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया था गुलदार की दहशत पर वन विभाग ने 11 पिंजरे और 20 से अधिक कैमरा ट्रैप क्षेत्र में लगाये हैं और यहां गुलदार की सक्रियता पर नजर रखी जा रही है।