देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बौछारों से राहत मिली है। भीषण गर्मी के साथ ही वनों में आग पर भी मौसम कुछ मेहरबान हुआ है। हालांकि, सोमवार को 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 23 नई घटनाएं हुईं, जिनमें कुल 36 हेक्टेयर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। फायर सीजन में अब तक कुल 1,121 घटनाओं में 1,520 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल चुका है।
प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में जंगल की आग धधकने का सिलसिला अभी थमा नहीं है। सोमवार को नरेंद्रनगर वन प्रभाग में चार, मसूरी वन प्रभाग में 12, कालसी वन प्रभाग में दो, लैंसडौन वन प्रभाग में दो, रुद्रप्रयाग वन प्रभाग में दो, केदारनाथ वन्यजीव आरक्षित क्षेत्र में एक घटना हुई। इसके अलावा अब तक इस सीजन में जंगल में आग लगाने पर वन संरक्षण अधिनियम और वन अपराध के तहत 425 मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं।