चारधाम यात्रा पर जाने से पहले पढ़ लें यह खबर, कल बंद भी रहेंगे चारधाम यात्रा के रजिस्‍ट्रेशन

ऋषिकेश। चार धामों में कपाट खुलने के बाद उमड़ी बेतहाशा भीड़ के चलते यात्रा को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रशासन ने एक दिन और चारधाम यात्रा के पंजीकरण बंद रखने का फैसला लिया है। अब शुक्रवार को भी चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण नहीं होंगे। वहीं ऋषिकेश से गंगोत्री तथा यमुनोत्री धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को ऋषिकेश से आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। सिर्फ बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के पंजीकरण वाले तीर्थ यात्रियों को ही यहां से जाने की अनुमति है।

electronics

गुरुवार को मंडल आयुक्त गढ़वाल तथा पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल ने स्वयं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे ने बताया कि धामों में व्यवस्था सुचारू की जा रही है, जिसके बाद ऋषिकेश से पंजीकरण वाले यात्रियों को आगे भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें:  खेल विश्वविद्यालय अध्यादेश पर राजभवन की मुहर