organic ad

बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी पहुंचे केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय

देवप्रयाग। श्री बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल पंडित ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के आचार्यों और विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान किया। बदरीनाथ धाम जाते हुए वे देवप्रयाग स्थित विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे। परिसर के विशेष अनुरोध पर पहुंचे रावल का परिसर निदेशक समेत समस्त प्राध्यापकों और छात्रों ने अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद वे बदरीनाथ धाम को चले गये। अपने आशीर्वचन संबोधन में उन्होंने कहा कि हमारी प्राच्यविद्या संस्कृत के अध्ययन-अध्यापन के इस केंद्र में आकर मैं गौरवान्वित हूं। उन्होंने छात्रों को संयमित रहकर परिश्रम करने की प्रेरणा दी। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए निदेशक प्रो.पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने कहा कि सनातनियों के गहन आस्था के केन्द्र पवित्र बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी पंडित ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी जी का आगमन परिसर के लिए परम सौभाग्य की बात है। उन्होंने रावल जी से पुनः आगमन का अनुरोध भी किया। कार्यक्रम का संचालन योग प्राध्यापक डॉ.धनेश पीवी ने किया। इस अवसर पर प्रो.चंद्रकला आर.कोंडी, डॉ.शैलेंद्र नारायण कोटियाल आदि उपस्थित थे।

electronics
ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक