रामरतन सिंह पंवार, जखोली
जखोली। अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश के अशासकीय सहायता माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत पीटीए शिक्षकों को तदर्थ न करने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शीघ्र ही प्रदेश सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है। अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल अध्यक्ष शिव सिंह रावत ने कहा है कि विधानसभा में कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नेगी के तारांकित प्रश्न के लिखित उत्तर में शिक्षामंत्री डा.धन सिंह रावत द्वारा पीटीए शिक्षकों को तदर्थ न किये जाने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा है कि सरकार को प्रदेश के अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में पूर्व से दस हजार रुपए शासकीय मानदेय पर कार्यरत पीटीए शिक्षकों को विधानसभा में अध्यादेश जारी कर पीटीए शिक्षकों को तदर्थ रुप में नियुक्त करना चाहिए। अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल अध्यक्ष शिव सिंह रावत ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि पूर्व में भी प्रबंधकीय व्यवस्था पर कार्यरत शिक्षकों को शासकीय मानदेय में लिए जाने के बाद सरकार ने उन्हें तदर्थ नियुक्ति प्रदान की गयी थी। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व शिक्षामंत्री डा.धन सिंह रावत से मांग करते हुए कहा है कि अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में दस हजार रुपए शासकीय मानदेय पीटीए पाने वाले शिक्षकों को अविलंब तदर्थ नियुक्ति प्रदान करने चाहिए।