organic ad

पौड़ी:कहीं गुलदार का खौफ तो कहीं भालू का आतंक के बाद बंदर भी हुए खूंखार, पौड़ी में बूजूर्ग महिला पर बंदर का जानलेवा वार

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics

पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार गुलदार भालू और अब बंदरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला पौड़ी से सटे ग्राम कुंजेठा का है जहां 75 वर्षीया बुजुर्ग महिला पर बंदर ने जान लेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है बुजुर्ग महिला की बहू ने बताया कि उनकी सास किचन में खाना बना रही थी तभी अचानक से किचन के अंदर बंदर घुस आया इसके बाद बंदर को बाहर जाने का रास्ता नहीं मिल पाया और उसने बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया जिस पर ।

उनकी सास गंभीर रूप से घायल हो गई है। वहीं उपचार के लिए बुजुर्ग महिला को जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं डॉ0 हिमांशी ने बताया कि बंदर द्वारा एक बुजुर्ग महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया है महिला के सिर में काफी गहरे घाव बंदर के काटने से आए हैं जिन पर टांके लगना संभव नहीं हो पा रहा है वही रेबीज का खतरा भी बना हुआ है जिसके कारण महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है वहीं परिजनों का कहना है कि आए दिन बंदरों से ग्रामीण लोग परेशान है जिसकी शिकायत वन विभाग से भी की गई है लेकिन अभी तक बंदरों को पकड़ने के लिए कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है जिससे ग्रामीण लोग डरे हुए हैं वहीं पूरे मामले में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीण बहुत सारी क्षेत्र से लगातार बंदरों को पकड़ा जा रहा है जिसके लिए हरिद्वार से एक टीम को भी बुलाया गया है फिलहाल अभी तक 300 बंदरों पकड़ कर हरिद्वार चिड़ियापुर भेजा गया है।