organic ad

डॉ विरेन्द्र सिंह रावत को मिला विश्व रत्न अवार्ड 2024

उत्तराखंड के प्रसिद्ध फुटबाल के लिए जिन्होने 25 साल का सफल सफर तय किया एक खिलाडी, कोच, रेफरी और समाज सेवक बनकर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत उनके द्वारा उचित कार्य करने पर वर्दी वैलनेस फाउंडेशन लखनऊ, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सौम्या बाजपेई और कोफाउंडर हर्षित बाजपेई द्वारा डॉ रावत के 25 साल की उपलब्धियों और समाज के युवाओं के लिए किए गए खेल के छेत्र मे उचित कार्य को देखते हुवे उनको विश्व रत्न अवार्ड के सर्टिफिकेट से नवाजा गया रावत ने फाउंडेशन के समस्त चयनकर्ताओ का तह दिल से धन्यवाद किया और इस सम्मान से और ऊर्जा मिली है और कहाँ
की आने वाले युवाओं के भविष्य के लिए और उचित कार्य किए जायेंगे
रावत को अभी तक 56 नेशनल, इंटरनेशनल और स्टेट अवार्ड प्राप्त हो चुके है
रावत ने कहा आने वाले समय पर बड़ी बड़ी खेल की प्रतियोगिता कराई जाएगी जिसमें मुख्य उत्तराखंड सुपर लीग, उत्तराखंड फुटबाल रत्न अवार्ड आदि
रावत ने हमें अफ़सोस भी है की आज तक सरकार ने हमें राज्य खेल फुटबाल के लिए खेल मैदान की व्यवस्था नहीं कराई जबकि हम आज भी किराये के ग्राउंड मे उत्तराखंड के युवाओं का भविष्य बना रहे है निश्वार्थ भाव से

electronics
ये भी पढ़ें:  बिना बारिश का भंयकर भूस्खलन का वीडियो उत्तराखंड से आया सामने: देखें वीडियो