organic ad

Big breaking:बचणस्यू में चार साल के बच्चे पर गुलदार ने किया हमला


रूद्रप्रयाग : अगस्तमुनि विकासखंड के वचणस्यू के खल्या क्वल्ली गाँव के 4 वर्षीय आदर्श पर बीती रात्रि को घात लगाये गुलदार ने हमला कर दिया, किसी तरह चीख पुकार के बाद लोगो के शोरगुल से गुलदार भाग गया। आनंद फानन में बच्चों को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया जहां बच्चों का उपचार चल रहा है।

electronics

प्राप्त जानकारी के अनुसार सायं साढे सात बजे आदर्श पुत्र प्रदीप सिंह अपने भाई के साथ अपने दादा के कमरे से अपनी माँ के साथ दूसरे कमरे में जा रहे थे कि अचानक घात लगाए गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया, इस बीच बच्चे की चीख पुकार से बच्चे की माँ ने भी शोर किया तब जाकर बच्चे को छोड़ गुलदार वहा से भाग गया। इस बीच ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हुई, परिजनों घायल बच्चे को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया जहां बच्चे का उपचार चल रहा है। बच्चों के सर पीठ पर गुलदार द्वारा नाखून मारे गए हैं। उधर मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाल दिया है और पिंजरे भिजवा दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक