organic ad

28 जनवरी को होगा अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ जिला सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन

जखोली। अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद टिहरी गढ़वाल का जिला सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी 28 जनवरी को नगर पालिका सभागार नई टिहरी में सम्पन्न होगी,जिसमें मुख्य अतिथि विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय एवं विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह होंगे, जबकि मुख्य शिक्षा अधिकारी महोदय टिहरी एवं ज़िला शिक्षा अधिकारी बेसिक टिहरी गढ़वाल बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में प्रान्तीय कार्यकारिणी के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक एवं चुनाव अधिकारी की उपस्थिति एवँ मार्गदर्शन में ज़िला कार्यकारिणी का चुनाव भी सम्पन्न होगा। चुनाव मतदान में वही शिक्षक शिक्षिकाएं मतदान कर सकेंगे जिन्होंने अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड की सदस्यता शुल्क जमा की हो एवं जिन्होंने सदस्यता शुल्क अभी तक जमा नहीं की है वह शिक्षक शिक्षिकाएं उसी दिन 12 बजे तक सम्मेलन में ही सदस्यता शुल्क जमा कर मतदान में प्रतिभाग कर सकते हैं। सम्मेलन में प्रान्तीय सरंक्षक मण्डल के सभी सरंक्षकगण ,प्रान्तीय अध्यक्ष,महामंत्री,
व प्रान्तीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारीगण सहित जनपदों के ज़िलाध्यक्ष,जिलामंत्री व पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। उक्त जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष विनोद बिजल्वाण ने देते हुए बताया है कि सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को 29 जनवरी का अवकाश प्रदान किया जाएगा।

electronics
ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक