organic ad

मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक से सकारात्मक वार्ता के बाद शिक्षक संघ ने किया धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम स्थगित

रामरतन पंवार/जखोली

electronics

जखोली। अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ की मण्डलीय एवं जिला कार्यकारिणी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग एवं डीईओ बेसिक रुद्रप्रयाग से वार्ता के बाद सकारात्मक आश्वासन मिलने पर मंगलवार से प्रस्तावित धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। सोमवार को संघ के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष शिव सिंह रावत व रुद्रप्रयाग जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह रौथाण के नेतृत्व में मुख्य शिक्षा अधिकारी पीके बिष्ट एवं जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक वाईएस रावत के साथ हुई वार्ता में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षक कर्मियों का माह नवम्बर व दिसम्बर का वेतन भुगतान अविलंब किया जायेगा और चयन एवं प्रोनन्त वेतनमान की प्रक्रिया को समझने के लिए सीईओ ने शिक्षकों से दस दिन का समय मांगा है। वार्ता में दोनों अधिकारियों ने कहा है कि शीघ्र ही वेतन विल आने पर वेतन भुगतान कर दिया जायेगा। शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने बताया है कि वार्ता के उपरांत यह निर्णय लिया गया है कि मुख्य शिक्षा अधिकारी के आश्वासन पर मंगलवार से प्रस्तावित का धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया है। अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष शिव सिंह रावत ने कहा है कि वार्ता सकारात्मक एवं शिक्षकों के हित में रही है। इस दौरान रुद्रप्रयाग जिलाध्यक्ष बलबीर सिंह रौथाण,जिला मंत्री वीरेन्द्र सिंह बर्त्वाल,कोषाध्यक्ष दिगम्बर सिंह पंवार,सदस्य राकेश पंत,सदस्य भूपसिंह बर्त्वाल सहित कई शिक्षक सम्मिलित थे। इस अवसर पर वार्ता का पूर्ण रूप से सफल रहने पर संघ के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष शिव सिंह रावत ने संगठन की ओर से मुख्य शिक्षा अधिकारी का आभार व्यक्त किया है।