रैबार पहाड़ का स्पेशल डेस्क


देहरादून:22 जनवरी के लिए पूरा देश राम भगवान के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में राममय माहोल बना हुआ है और जगह जगह भगवान श्री राम जी की भजन संध्या कवि सम्मेलन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दिव्य और भव्य आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में उत्तराखंड की चर्चित लोक गायिका पूनम सती ने भी भगवान श्री राम पर गढ़वाली भजन गाया जिसका विमोचन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा आज अपने डिफेंस कॉलोनी आवास में किया गया यह भजन पूनम सती के ऑफिशल युटुब पर लॉन्च किया गया पूनम सती का यह भजन चंद घंटे में हजारों लोगों ने देख लिया और लोगों को यह राम भजन खूब पसंद आ रहा है जितने सुंदर भजन के लिरिक्स है उतने मधुर कंठ से पूनम सती ने यह भजन गाया है इस भजन के वीडियो में पूनम सती रामभक्ति के रंग डूबी नजर आ रही है इस भजन के लेखक घनात मंदोली हैं और इस भजन को अपने मधुर संगीत से सजाया अमित डंगवाल ने और डीओपी विकास उनियाल हैं इस भजन में अपना सबसे बड़ा सहयोग दिया संजय चौहान, और पूर्व राज्यमंत्री राजपाल सिंह रावत ने ,भजन विमोचन के दौरान पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया और कहा विपक्ष में राम नाम से बौखलाहट है,भजन की गायिका पूनम सती ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, संजय चौहान और राजपाल रावत का आभार जताया और कहा की इन लोगों के सहयोग से मेरा राम भजन का विमोचन हुआ और मेरा शोभाग्य है की जब पूरा देश राम मय हो रखा है ये मेरे लिए बड़ी बात है पूनम सती ने कार्यक्रम में आए तमाम लोगों और मीडिया का आभार व्यक्त किया और कहा की कलाकार को आगे बढ़ाने में मीडिया की भी अहम भूमिका है,आप इस भजन को पूनम सती के ओफिशियल यू ट्यूब चैनल पर देख सकते हैं, कार्यक्रम के दौरान संजय चौहान, राजपाल सिंह रावत,अभय सिंह रावत,प्रिंस जुगरान समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
