organic ad

गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर शहर की नि .महापौर अनिता ममगाईं ने हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में माथा टेककर, शहर की खुशहाली की कामना की

ऋषिकेश: शहर की नि .महापौर अनिता ममगाईं ने गुरू गोविंद सिंह की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर हेमकुंड गुरुद्वारा पहुंची नि .महापौर ने सबसे पहले माथा टेक कर और शब्द कीर्तन सुनकर गुरु गोविंद सिंह का स्मरण किया। इस दौरान गुरुद्वारा समिति ने उन्हें हेमकुंड साहिब की तस्वीर देकर सम्मानित किया।
इस दौरान अपने संदेश में नि. महापौर ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह का सिख धर्म के उत्थान में अमूल्य योगदान है। उन्होंने सिख पंथ की स्थापना की थी। वे सत्य और धर्म की रक्षा के मार्ग पर चलने वाले सच्चे दिव्यात्मा थे। त्याग और बलिदान के साथ ही दृढ़ संकल्प का अद्भुत रूप गुरू गोबिंद सिंह में था। वे साहस, करुणा और उदारता के प्रतीक थे। और गुरू का जीवन और संदेश लाखों लोगों को शक्ति देता है। उन्होंने समाज में अनेकता में एकता का संदेश दिया। साथ ही समाज में समानता की स्थापना कर आत्मसम्मान की भावना जागृत की।

electronics
ये भी पढ़ें:  शासन ने आपत्तियों की सुनवाई के उपरांत नियमों के आलोक में प्रदेश के नगर निकायों में आरक्षण की अंतिम अधिसूचना की जारी