विगत 12 जनवरी 2024 से 14जनवरी तक आयोजित तीन दिवसीय कृषि पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव बडमा में जनता के उत्साह से धमाकेदार शुरुआत हुयी है जिसकी गवाह मेले में उमड़ती भीड दिख रही है। ये बडमा महोत्सव आगे जाकर बडमा पट्टी को एक नई सोच नई दिशा की ओर अग्रसर करने में भी सफल होते दिख रहा है। विभिन्न विद्यालय के छात्रों द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम मेला का आकर्षण हैं वहीं बडमा क्षेत्र की महिला मंगल दलों की सुन्दर प्रस्तुति मेले की सांस्कृतिक ताकत को मजबती दे रही है।
बडमा महोत्सव द्वितीय दिवस पे मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल रहे भगत सिंह कोश्यारी कार्यक्रम अध्यक्ष सौरभ बहुगुणा विशिष्ट अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी एवं केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत रही साथ में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह सहित शिक्षक एवं प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी राज्यपाल पुरूस्कार से सम्मानित सतेन्द्र भण्डारी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिहं मौजूद रहे।
महोत्सव में बडमा के दिगधार में स्वीकृत सैनिक स्कूल न बनने पे जनता में भारी आक्रोश देखने को मिला और कठोर शब्दों में जनता ने सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त की वहीं भगत सिंह कोश्यारी ने पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा से पर्वतीय क्षेत्र की आजीविका पशुपालन पे आश्रित है कहकर इसे स्वरोजगार से जोड़ने हेतु बडमा में पशुपालन विश्व विद्यालय खोलने का मशवरा सुझाया जिस पर मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सकारात्मक रूख दिखाते हुये कहा कि जल्द स्थानीय विधायक के साथ चर्चा कर इस पे विचार किया जायेगा साथ ही सीधे मंच से मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा घोषणा न करने पे जनता को फिर सैनिक स्कूल जैसी निराशा महसूस हुयी। जनता ने कहा कि जय श्रीराम के नारे को धरातल पे स्थाई विकास परक योजनाओं के साथ जोडा जायेगा जब भगवान राम के द्वारा समुद्र पे पुल बनाया जा सकता है तो सरकार सैनिक स्कूल के लिए पहाड में पैसा क्यों नही लगा सकती है आज सरकारों की सोच पहाड के प्रति स्पष्ट होती राजधानी गैरसैअंण क्यों स्थापित नहीं हो सकती थी मगर इच्छाशक्ति हो तो बडमा का सैनिक स्कूल भी बनना कोई लोहे के चने चबाने जैसा नहीं था
मेला अध्यक्ष विशम्बर रावत ने लंबित सैनिक स्कूल स्थल के सदपयोग की बात मंच से रखी कहा गरीब काश्तकार के दर्द को सरकार समझे साथ ही उत्तराखंड संस्कृति विभाग से सांस्कृतिक टीम लाने के प्रयास हेतु सेवा निवृत्त समाज कल्याण प्रबन्धक सत्ते सिहं रावत को सम्मानित किया मेला मेला संरक्षक वीरेंद्र बुटोला ने मेले की सफलता को जनता की एकता बताकर इस मेले को आगे और भब्य बनाने के प्रयास किये जायेगें। महोत्सव में शहीद सैनिक परिवारों को सम्मानित किया गया और उनकी सहादत को याद किया गया।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि आगमन पे बडमा विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष तथा संयुक्त सचिव कालीचरण रावत द्वारा महादेव मैठाणी अरविंद रौथाअंण ने संयुक्त रूप से संचालन किया गया।
इस दौरान मेला पदाधिकारी उपाध्यक्ष बलराम पंवार किशोर रौथाअंण संदीप रावत जगदीश नेगी सचिव प्रदीप रावत कोषाध्यक्ष विनोद मैठाणी जनसंपर्क अधिकारी आनंद रौथाअंण संजय रावत ऊमा सेमवाल द्वारिका गौड सुधीर रौथाअंण मनोज रौथाअंण सहित राशिसं अध्यक्ष टिहरी और स्थानीय निवासी बडमा दिलबर रावत प्रदीप रावत हरिसिंह रावत हनुमंत रावत गम्भीर रावत शुखदेव रावत गजेन्द्र रावत हर्षवर्धन रौथाअंण हिम्मत नेगी संजय मैठाणी त्रिपन रौथाअंण शिव सिंह रावत आदि मौजूद रहे।