स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के जन्मदिवस के अवसर पर पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज कंडियालगांव गांव प्रताप नगर टिहरी गढ़वाल में लोक संस्कृति दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत बडोनी जी के चित्र पर माल अर्पण करके हुई पूरे विद्यालय परिवार और सभी लोगों ने बडोनी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की उसके बाद गढ़वाली प्रार्थना से शुरुआत बच्चों द्वारा शानदार लोक नृत्य इस अवसर पर छात्राओं ने अपने पारंपरिक व्यंजन का स्टाल लगाए पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज कड़ियाल गांव के प्रधानाचार्य श्री गिरीश रावत ने मातृभाषा में उद्बोधन से प्रारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने खुद लोक संस्कृति का ध्वजवाहक डोल जो कि हमारा राज्य वाद्य यंत्र भी है को बजाकर कार्यक्रम की शुरुआत की उनके साथ कक्षा 6 के छात्र बादल ढोल बजाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया इस अवसर पर विद्यालय में एसएमसी अध्यक्ष श्री हुकम सिंह बिष्ट पूर्व पीटीए अध्यक्ष धनपाल पवार पूर्व क्षेत्र पंचायत कंडियालगांव यसपाल कंडियाल , SMC मेंबर सरिता रावत , कृति सिंह पंवार अनेक अभिवावक एमसी के सदस्य मौजूद थे इस अवसर पर विशुद्ध अपने मातृभाषा में कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्री राजेन्द्र नौटियाल जी ने बडोनी जी के जीवन पर प्रकाश डाला ओर छात्रों को उनके सामाजिक और राजनीतिक जीवन के बारे में जानकारी प्रदान की श्री अखिलेश कोहली,अतुल कौशिक ,नीरज कुमार,मनीष कुमार आदि शिक्षकों ने बच्चों को तैयार करने और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दिया इस अवसर पर अपने संबोधन में एसएमसी अध्यक्ष और पूर्व पीटीए अध्यक्ष ने विद्यालय संचालक और उसकी सौंदर्य करण के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरीश रावत की प्रसंशा की साथी विद्यालय के प्रधानाचार्य रावत जी ने सहयोग के लिए smc और पीटीए का धन्यवाद किया और छात्रों को लोग संस्कृति लोक परंपरा और बडोनी जी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी