organic ad

भक्ति ज्ञान मार्गी को भय और बाधा नहीं होती आचार्य ममगांई

आज पट्टी नागपुर के कण्डारा गांव में गैरोला परिवार के द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण के चतुर्थ दिवस पर रही कृष्ण जन्म की धूम माखन मिश्री प्रसाद वितरण के साथ पहूंचे सूदूर से लोग वहीं कथावाचन में ज्योतिष्पीठ व्यास आचार्य शिवप्रसाद ममगांई नें कहा
यह भक्ति मार्ग ज्ञान मार्ग से भी अधिक श्रेष्ठ है क्योंकि पापी पुरुष भगवान में मन समर्पित करके भगवद्भक्त पुरुषों की सेवा में मन लगाने से जिस प्रकार पवित्र हो सकता है ऐसा वह तपस्या आदि करने से कभी नही हो सकता इसलिए इस लोक में भक्तिमार्ग ही सबसे उत्तम व परम् कल्याणकारी है इस मार्ग में किसी प्रकार के विघ्न की सम्भावना नही है सुशील दयालु निष्काम धर्म परायण साधु इस मार्ग में सदैव विद्यमान रहते हैं इसलिए ज्ञान मार्ग के अलावा इस लोक में दूसरा मार्ग नही है इस मार्ग में कोई भय व बाधा नही है एक भक्ति ही निरपेक्ष होकर पवित्र करने में समर्थ है अपनें गूढ़ व्याख्या शब्दों में आचार्य ममगांई कहते हैं गंगा हरि समान रूप से रक्षा करते हैं कहा
जिस प्रकार नदियों का जल दूषित जीवो को पवित्र नही कर सकता उसी प्रकार हरि भक्ति से विमुख व्यक्ति भी बिना प्रायश्चित के पवित्र नही हो सकता भक्ति चाहे थोड़ी बहुत ही हो किंतु वह पवित्र करने में भली भांति समर्थ है
इसका प्रमाण है कि जोव्यक्ति भगवान के पादारविन्दों मे मनलगा लेते हैं एक बार के मन लगाने से उनका मन भगवान का अनुरागी हो जाता है तथापि यम अथवा फांसी हाथ मे लिए हुए यमदूत स्वप्न में भी उस पुरुष को नही दिखाई देते क्योंकि भगवान में एक बार मन लगाने पर सारे प्रायश्चित आप ही हो जाते हैं वहीं अपनें सम्बोधन में शंकराचार्य ब्रह्मलीन माधवाश्रम महाराज केशिष्य नैष्ठिक ब्रह्मचारी केशव स्वरूप जी धर्म मर्यादा की बात करी चारधाम हकूक हकदारी के उपाध्यक्ष श्री विनोद शुक्ला नें धर्म मर्यादित रहनें की बात तो पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा की शकुन्तला जगवाण इस तरह के कार्यों से धार्मिक भगवानाओं को बढ़ावा मिलता धर्माधिकारी केदार धाम के ओम प्रकाश जी केदार नाथ धाम में पट खुलनें पर शिवपुराण कार्यता दिया वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य दवेश्वरी ने नारी के द्वारा समाज में किये कार्य से अच्छा सन्देश जाता है आज विशेस रूप से केशव स्वरूप ब्रह्म चारी चारधाम हकूक हकदारी के उपाध्यक्ष बिनोद शुक्ला जी धर्माधिकारी केदारनाथ ओम शुक्ला चारधाम हकूक हकदारी के महासचिव हरीश डिमरी भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रभारी शकुन्तला जगवाण पूर्व जिला पंचायत सदस्य दवेश्वरी पूर्व बीईओ जगदीश पंत कविता डिमरी राजेन्द्र पंत दिपा पंत महीधर गैरोला रजनी गैरोला बिना थपलियाल सुमित्रा थपलियाल कुशुम डिमरी हरीश चन्द्र डिमरी रावल लक्ष्मी प्रसाद गैरोला आदि छतों में भी बैठे लोगो ने कथा सुनी।।

electronics
ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक