Covid-19 Cases: भारत में फिर डराने लगा कोरोना! 640 नए मामले दर्ज

देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस इन्फेक्शन के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। ओमीक्रॉन वैरिएंट के नए सब वैरिएंट JN.1 को संक्रमण के मामलों में तेजी के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को देशभर में कोरोना संक्रमण के 640 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही ऐक्टिव केस यानी कोरोना के वे मरीज जो अभी ठीक नहीं हुए हैं, उनकी संख्या बढ़कर 2997 हो गई है। केरल में एक और मरीज की मौत हुई है। गुरुवार को देशभर में कोरोना से 6 मौतें हुईं जो पिछले 7 महीनों में किसी एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

electronics

केरल में 265 नए केस, 1 मरीज की मौत
केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 265 नए मामले सामने आए। वहीं, एक मरीज की संक्रमण से मौत हो गई। राज्य में ऐक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2,606 हो गई है। केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत हुई। इसी के साथ बीते तीन वर्षों में कोरोना वायरस संक्रमण से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72,060 हो गई है।

देश में किस राज्य में कोरोना के कितने मामले

राज्यकोरोना के नए मामलेऐक्टिव केस
दिल्ली03
आंध्र प्रदेश34
असम01
बिहार22
छत्तीसगढ़33
गोवा016
हरियाणा01
जम्मू-कश्मीर13
कर्नाटक13105
केरल2652606
एमपी03
महाराष्ट्र853
पुदुचेरी527
पंजाब04
राजस्थान35
तमिलनाडु15104
तेलंगाना519
यूपी14