जखोली: तहसील जखोली में शीघ्र करें सरकार SDM की तैनाती। नही तो जनता करेगी उग्र आंदोलन: अर्जुन गहरवार

रामरतन पंवार/गढ़वाल ब्यूरो

electronics

तहसील जखोली मे शीघ्र करे सरकार उपजिलाधिकारी की तैनाती। नही तो जनता करेगी उग्र आंदोलन। अर्जुन गहरवार।

जखोली- विकसखंड जखोली की जनता आज भी इस बीसवीं सदी मे अनेक मूल भूत समस्याओं से जूझ रही है ,स्थापना से लेकर और और वर्तमान समय तक जखोली की जनता ने हमेशा ही अधिकारियों की कमी झेली है।
ज्ञात हो कि जखोली तहसील मे कार्यरत उपजिलाधिकारीअक्टूबर को परमानंदराम की 31 सेवानिवृत्त हो जाने के कारण आज दिवस तक तहसील मे सरकार ने किसी भी उपजिलाधिकारी की तैनाती नही की जिससे की जनता के काम सूचारू रूप से संचालित हो सके।
आपकी जानकारी के लिए ये बता दे कि आज से छः माह पूर्व जखोली तहसील मे तैनात प्रशासनिक अधिकारी का भी अन्यत्र स्थानतंरण हो जाने के कारण वो पद भी अभी तक रिक्त पड़ा हुआ है।
सबसे बड़ी समस्या उपजिलाधिकारी न होने के कारण लोगो अपने आवश्यक दस्तावेजो को बनाने मे भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
वर्तमान समय मे इटंर पास छात्राओं के नंदा-गौरा देबी कन्या धन से समंधित आवेदन पत्र भरे जा रहे है जिसके लिए जन्मप्रमाण की अतिआवश्कता है
जो कि उपजिलाधिकारी के लिए माध्यम से बनाये जाते है उन दस्तावेजों को बनाने के लिए अब जनता को जगह-जगह चक्कर काटने पड़ रहे हैं। यही. ही नही बसुकेदार तहसील का संचालन भी जखोली उपजिलाधिकारी के ही द्वारा किया जाता था लेकिन अब ये दोनो तहसीले बिना एडीएम के लावारिस हालात पड़ी है। जखोली से उपजिलाधिकारी के सेवानिवृत्ति के बाद भी कोई भी एसडीएम जखोली तहसील मे नही बैठा इन 15 दिनो के अंदर जिस उपजिलाधिकारी को जखोली तहसील का चार्ज सौंपा गया था उनको जखोली तहसील मे आकर जनता के कार्य निपटाने चहिए था लेकिन आलम ये है कि आज पूरी तहसील को लावारिस हालत मे छोड़ दिया गया, जिस कारण से जखोली की जनता भारी आक्रोश मे है।
वहीं पूर्व जेष्ठ प्रमुख अर्जुन सिह गहवार ने कहा कि जखोली मेले के दौरान मेले मे उपस्थित प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा भी जखोली मे उपजिलाधिकारी की यथाशीघ्र तैनाती की मांग जनप्रतिनिधियों व जनता ने की थी लेकिन सरकार ने जनता की माँग को दरकिनार कर दिया जिसका खामियाजा आज जखोली की जनता को भुगतना पड़़ रहा है।
बरिष्ठ उतराखंड आन्दोलनकारी हयात सिह राणा,कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र सकलानी, ने कहा कि अगर तहसील जखोली मे यथाशीघ्र उपजिलाधिकारी की तैनाती नही की जाती है तो जनता आंदोलन को बाध्य होगी।

ये भी पढ़ें:  किस दिशा की ओर जा रहा हमारा उत्तराखण्ड : सचिवालय में भी देवता आ रहे प्रचंड : देखें वीडियो