Tourism facilities will expanded in Kolidhek lake : उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट में स्थित कोलीढेक झील में पर्यटन सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा झील में सौंदर्यकरण, लाइटनिंग व्यवस्था, वाहन पार्किंग, ग्रीन जोन निर्माण, शौचालय निमार्ण आदि कार्य किए जाएंगे। कार्यदाय संस्था सिंचाई विभाग द्वारा झील में पर्यटकों के लिए वोटिंग, बच्चों के लिए चिल्ड्रंस पार्क का कभी निर्माण किया जाएगा।
विभाग ने मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप पर पर्यटन से संबंधित सभी प्रस्तावित कार्यों का आगणन तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेज दिया है।
पर्यटकों की संख्या को देखते हुए झील में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा | Tourism facilities will expanded in Kolidhek lake
जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाए जाने के लिए पर्यटन स्थलों में मूलभूत सुविधाए मुहैया कराने के साथ ही नए पर्यटन स्थलों को भी विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोलीढेक झील में पर्यटकों की संख्या को देखते हुए स्वदेश दर्शन के अंतर्गत सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। सुखीढाग क्षेत्र में स्थित प्राकृतिक श्यामलाताल झील की दशा भी सुधारी जाएगी।
वहीं उन्होंने बताया कि चंपावत की गंडकनदी में डिप्टेश्वरी झील और सिमाल्टा में कूर्म सरोवर के निर्माण के साथ ही श्यामलाताल झील के सुद्दढीकारण के इसलिए सिंचाई विभाग को डीपीआर बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। सिंचाई विभाग लोहाघाट के एई अमित उप्रेति ने बताया कि कोलीढेक झील में स्वदेश दर्शन 0.2 के तहत प्रस्तावित सभी निर्माण कार्यों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर दो माह पूर्व ही स्वीकृति के लिए भेजा जा चुकी है।
ये भी पढिए : ऋषिकेश AIIMS में इस महिने से संचालित की जाएगी हेली एंबुलेंस सेवा..