organic ad

ऋषिकेश AIIMS में इस महिने से संचालित की जाएगी हेली एंबुलेंस सेवा..

Heli ambulance service operated in Rishikesh AIIMS : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था AIIMS ऋषिकेश में इस महीने यानी नवंबर से हेली एंबुलेंस सेवा संचालित होगी। बता दे कि ऋषिकेश AIIMS देश के समस्त AIIMS में पहला ऐसा केंद्र बनने जा रहा है जहां से हेली एम्बुलेंस सेवा संचालित की जाएगी।

electronics

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग के बाद AIIMS के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने बताया कि 15 नवंबर तक AIIMS ऋषिकेश को हेली एंबुलेंस उपलब्ध हो जाएंगे और इसी महीने से संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

केंद्र और उत्तराखंड सरकार की 50-50 प्रतिशत साझेदारी | Heli ambulance service operated in Rishikesh AIIMS

उन्होंने बताया कि हेली एंबुलेंस सेवा का संचालन केंद्र और उत्तराखंड सरकार की 50-50 प्रतिशत साझेदारी में होना है। अनुबंधित कंपनी एक महीने में 45 घायलों और मरीजों को निशुल्क हेली एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराएगी। हेली एंबुलेंस पूरे उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश के 100 किलोमीटर के दायरे में सेवा में कराया गया।

ये भी पढिए : रूद्रप्रयाग में सुबह सुबह हुआ बड़ा हादसा दुकान के उपर गिरा बांज का पेड़ एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

ये भी पढ़ें:  बिना बारिश का भंयकर भूस्खलन का वीडियो उत्तराखंड से आया सामने: देखें वीडियो