organic ad

एन. एन. एस के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता पद पर नियुक्त हुए डॉ राजे नेगी

ऋषिकेश-विभिन्न संगठनों से जुड़े डॉ राजे नेगी अब प्रदेश की स्वच्छता व्यवस्था में सुधार को लेकर भी अपना योगदान देंगे।

electronics

उन्हें नमामि नर्मदा संघ ने प्रदेश उपाध्यक्ष सहित प्रदेश प्रवक्ता की दौहरी जिम्मेवारी सौंपी है। एन. एन. एस. की केन्द्रीय वर्किंग कमेटी द्वारा एक मत से डॉ राजे नेगी की समाजसेवी सोच को देखते हुए यह महत्वपूर्ण दायित्व उन्हें सौंपा गया है।उक्त जानकारी देते हुए नमामि नर्मदा संघ संस्थापक पंं. हरीश उनियाल ने बताया कि डॉ नेगी के अनुभवों का लाभ संघ को मिलेगा ओर वह उत्तराखंड प्रदेश में स्वच्छता अभियान को एक नई दिशा दिलाने में अपना अतुलनीय योगदान प्रदान करेंगे। उनियाल ने बताया कि संघ द्वारा सोमबार 30 अक्टूबर को कैलाश गेट मुनि की रेती स्तिथ पार्किंग स्थल के समीप स्वच्छता अभियान के तहत एक वृहत कार्यक्रम मां गङ्गे में चुन्नी चढ़ाने एवं भंडारे का आयोजन प्रथम बार देवभूमि में किया जा रहा है। जिसमे देश,प्रदेश के धर्म गुरुवों के साथ ही राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े जनप्रतिनिधि, समस्त संत जन एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहेंगे।