organic ad

इतिहास रचा उत्तराखंड अंडर 17 सी बी एस ई एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर – 62वें सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबाल टूर्नामेंट 2023 मे उपविजेता बनकर – सचिव / कोऑर्डिनेटर विरेन्द्र सिंह रावत

उत्तराखंड का इतिहास फुटबाल मे स्वर्णिम दौर था लगता है वो वापस आता हुवा नजर आ रहा है
भारत देश और एयर फ़ोर्स द्वारा आयोजित
फेमस 62वां सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबाल चैंपियनशिप 2023 मे,
सी बी एस ई डब्लू एस ओ उत्तराखंड के सचिव एवं चीफ कोर्डिनेटर विरेन्द्र सिंह रावत ( पूर्व नेशनल फुटबाल खिलाडी, कोच, रेफरी, अनगिनत इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट अवार्ड से सम्मानित ) ने बताया की 2016 मे ज़ब सी बी एस ई डब्लू एस ओ सुब्रतो कप इंडिया के चीफ कोऑर्डिनेटर एम एल साहू ने पहली बार अंडर 14, 17 बालको की और अंडर 17 गर्ल्स की प्रतियोगिता की जिम्मेदारी उत्तराखंड के फेमस स्पोर्ट्स फुटबाल हीरो विरेन्द्र सिंह रावत को दी तब से लगातार रावत ने वर्ष 2016, 17, 18, 19,21,22,23 मे देहरादून और उधम सिंह नगर ( रुद्रपुर ) मे नेशनल प्रतियोगिता कराई जिसमें उत्तराखंड के पब्लिक स्कूलों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया था जो सी बी एस ई स्कूल नेशनल मे क्युकी इससे पहले पब्लिक स्कूल सुब्रतो कप मे प्रतिभाग नहीं करती थी, रावत ने पहले जिला स्तर और फिर राज्य स्तर की प्रतियोगिता कराई गयी जो भी टीम विजेता होती थी वो टीम स्टेट खेलती थी फिर जो स्टेट विजेता होती थी वो नेशनल खेलती थी फिर नेशनल चैंपियन स्कूल टीम सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबाल चैंपियनशिप खेलती है इसी कड़ी मे पिछले साल 2022 मे उत्तराखंड की टीम एमेनिटी पब्लिक स्कूल क्वाटर फाइनल मे पहुंची थी
लेकिन 53 साल बाद उत्तराखंड की टीम इतिहास लिख डाला जिसमें उत्तराखंड रुद्रपुर (जिला उधम सिंह नगर ) मैनेजिंग डायरेक्टर पूर्व नेशनल फुटबाल खिलाडी श्री सुभाष अरोड़ा जी के सहयोग से एमेनिटी पब्लिक स्कूल ने फाइनल मे ट्राइब्रेकर तक चले मैच मे चंडीगढ़ से 5-3 से हारी,चंडीगढ़ के सरकारी से, 23 अक्टूबर को रात्रि तक चले मैच मे, उपविजेता उत्तराखंड के स्कूल एमेनिटी पब्लिक स्कूल को टूर्नामेंट का बेस्ट स्कूल चुना गया और 40,000 की नकद राशि प्रदान की और बेस्ट प्लेयर राहुल ( स्टॉपर ) उत्तराखंड स्कूल को मिला जिसको 40,000 का नकद पुरस्कार मिला और उपविजेता टीम को दो लाख का नकद पुरस्कार भी मिला रावत ने बताया की इससे पूर्व उत्तराखंड के गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज देहरादून की टीम ने दो बार 1964, 1965 मे सुब्रतो कप जीता था और 1961 और 1970 मे उपविजेता रहा था लम्बे अंतराल के 53 साल के बाद इस बार फिर से इतिहास लिखा फाइनल मे पहुंचने का,
रावत ने सभी उत्तराखंड के खिलाड़ियों, कोच और स्कूल के एम डी सुभाष अरोड़ा जी को ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें दी और कहाँ उत्तराखंड का राज्य खेल फुटबाल है इसी कढ़ी मे उत्तराखंड की टीम 62वां सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबाल चैंपियनशिप मे उपविजेता बनकर इतिहास रचा, उम्मीद है की आशा भी है उत्तराखंड के कुछ खिलाडी भारतीय टीम मे भी चुने जायेंगे

electronics