Big breaking: पहाड़ों में फिर लोटा हिमयुग सीजन का हुआ पहला हिमपात: देखें वीडियो

चमोली

electronics

पहाड़ों में सीजन के पहले हिमापत के साथ वापस लौटा हिम युग

इसके साथ बद्रीनाथ की पहाड़ियां भी सफेद हो गई है बद्रीनाथ धाम के उच्च हिमालय शिखर पर हिमपात होने के साथ ही पहाड़ों में हिम युग वापस लौट गया है।

पहाड़ों में पर लुढ़कना शुरू हो गया है सीजन के पहले हिमसागर के साथ सर्द रितु ने अपनी दस्तक दी है।

ये भी पढ़ें:  किस दिशा की ओर जा रहा हमारा उत्तराखण्ड : सचिवालय में भी देवता आ रहे प्रचंड : देखें वीडियो