आप भी दो बधाई:योग में संस्कृत विश्वविद्यालय को दो स्वर्ण,एक रजत

श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर ने पहली बार में ही किया बेहतरीन प्रदर्शन

electronics

योगा एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड हर साल कराती है राज्यस्तरीय स्पर्धा

देवप्रयाग। उत्तराखंड राज्य योगासन चैंपियनशिप में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर देवप्रयाग के छात्रों ने दो स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीते। ये छात्र अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
योगा एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से हर साल यह स्पर्धा करवायी जाती है। इस बार यह 15वीं चैंपियनशिप थी। देहरादून में आयोजित इस स्पर्धा में श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के छात्रों चिराग शर्मा और आरती ने स्वर्ण,प्रतीक सिंह चौहान ने रजत और रजत शर्मा तथा गौरव ने कांस्य पदक प्राप्त किये। पहली बार परिसर के छात्रों ने इस स्पर्धा में भाग लिया,क्योंकि इसी साल इस परिसर में बीएससी और एमएससी योग की कक्षाएं आरंभ हुई हैं। यहां पर कुल 36 विद्यार्थी वर्तमान में योग की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इनमें से 21 एमएससी में और 15 छात्र बीएससी में हैं। परिसर के छात्रों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किए जाने पर उन्हें बधाई देते हुए निदेशक प्रो.पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने कहा कि उत्तराखंड में संस्कृत शिक्षा के साथ ही यह परिसर योग शिक्षा का भी महत्वपूर्ण केंद्र सिद्ध होगा। विशेषतः पहाड़ के उन बच्चों को अच्छी सुविधा हो गयी,जो स्नातक और स्नातकोत्तर में योग करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि योग का भविष्य उज्ज्वल है। आज हर व्यक्ति योग के माध्यम से स्वस्थ होना चाहता है। योग के क्षेत्र में नौकरियों की अच्छी संभावना है, इसलिए आज की युवा पीढ़ी इस शिक्षा में रुचि ले रही है। योग प्रतियोगिता में भाग लेने गए छात्रों का मार्गदर्शन योग विज्ञान की प्राध्यापिका डॉ. रश्मिता ने किया।