देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में मंगलवार को महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही मौजूद सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को रक्तदान के फायदे बताए गए।
विश्वविद्यालय के पथरीबाग कैंपस में आयोजित रक्तदान शिविर में स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेस, स्कूल ऑफ एजुकेशन, स्कूल ऑफ यौगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी के साथ ही स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर साइंस के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने रक्तदान किया|
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने छात्रों को संदेश दिया कि रक्तदान कर हम कई लोगों का जीवन बचा सकते हैं|
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर यशवीर दीवान ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन करके श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय समय-समय पर समाज के प्रति अपने जिम्मेदारी का निर्वाहन करता रहता है|
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार खंडूरी ने कहा कि रक्तदान शिविर में 100 यूनिट रक्त एकत्र किया गया है जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी| साथ ही उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागी रक्तदाताओं को प्रतीक चिन्ह और सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए|
रक्तदान शिविर में एनएसएस, एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने भी रक्तदान किया| कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ गौरव रतूड़ी रहे|
रक्तदान शिविर के मुख्य आयोजकों में डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर कंचन जोशी, डॉ खिलेंद्र, लेफ्टिनेंट अनुष्का काला, डॉ दीपक सोम व डॉ मनवीर नेगी शामिल रहे।
इस अवसर पर स्कूल ऑफ़ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज की डीन प्रोफ़ेसर गीता रावत, डीन स्कूल यौगिक साइंसेज एंड नेचुरोपैथी प्रोफेसर सरस्वती काला, डीन स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर प्रोफेसर प्रियंका बनकोटी, डीन स्कूल ऑफ़ एजुकेशन प्रोफेसर मालविका कांडपाल के साथ सभी शिक्षकगण और विद्यार्थी मौजूद रहे।
|