विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिजली आपूर्ति तत्काल सुचारु करने के निर्देश
देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी के ऐतिहासिक शहीद स्थल में बिजली लाइन कटने की खबर का तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल बिजली को सुचारू करने के निर्देश दिए हं ।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी में स्थित शहीद स्थल सभी का आस्था का केंद्र है। उन्होंने कहा मीडिया के माध्यम से जैसे ही उन्हें जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियों तथा एसडीएम मसूरी को तुरंत शहीद स्थल की लाइन को जोड़ने और तत्काल बिजली सुचारू के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि शहीद स्थल की संपत्ति नगर पालिका की है। उन्होंने कहा मसूरी शहीद स्थल की देखरेख संस्कृति विभाग द्वारा की जाती है। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो, इसके लिए अधिकारियों को जिमेदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि विद्युत विभाग ने तीन दिन पहले शहीद स्थल की लाइट काट दी थी, जिससे राज्य आंदोलनकारियों और शहीदों में परिजनों में भारी आक्रोश व्याप्त था।