organic ad

Big breaking:उत्तराखंड के लिए बड़ी खबर , उत्तराखंड की “फॉर्मल रोजगार सृजन” दर में बड़ी छलांग, सीएम धामी ने ट्वीट कर दी जानकारी

सीएम धामी ने कहा, रोजगार सृजन के क्षेत्र में बढ़ रहे आगे

electronics

रोजगार सृजन के मामले में असम पहले व बिहार तीसरे स्थान पर-बिजनेस स्टैंडर्ड की राइजिंग टैली की रिपोर्ट

देहरादून। रोजगार सृजन के मामले में उत्तराखंड को देश में दूसरा स्थान मिला है। सीएम धामी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। सीएम ने बताया कि बिजनेस स्टैंडर्ड की राइजिंग टैली के मुताबिक 2023 के जून महीने तक रोजगार सृजन की दर 28.6 प्रतिशत आंकी गयी है। असम 33 प्रतिशत के साथ पहले व बिहार 21.1 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर आया है।

देखें सीएम का ट्वीट

उत्तराखंड की “फॉर्मल रोजगार सृजन” दर वर्ष 2022 के मुकाबले 2023 में 28.6% (Jan-June) के साथ देश में दूसरे स्थान पर है।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड रोजगार सृजन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और हम सभी प्रधानमंत्री जी के कथनानुसार 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने हेतु अहर्निश कार्यरत हैं।

समस्त युवाशक्ति को इस अभूतपूर्व उपलब्धि हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।