organic ad

रक्षाबंधन के दिन टिहरी से आई बुरी खबर गैस सिलेंडर फटने से तीन व्यक्ति घायल

*थाना लमगांव को सुरेन्द्र नेगी ने सूचना दी की ग्राम कोरदी पट्टी रोनद रमोली में एक घर में गैस सिलेण्डर फटने से 3 व्यक्ति घायल हो गए हैं । सूचना पर तत्काल चौकी सिलारी पर नियुक्त कर्मगण मौके पर पहुंचे गांववालों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य कर घायलों को तत्काल जिला अस्पताल बोराड़ी भिजवाया जा रहा है। घायलों में बलवीर सिंह नेगी पुत्र कीर्ति सिंह नेगी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम कोरदी पट्टी रोनद थाना लम्बगांव
2- रीना देवी पत्नी बलवीर सिंह नेगी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम कोरदी थाना लम्बगांव
3- अभिषेक चौहान पुत्र प्रताप सिंह उम्र 19 वर्ष नि. गोदड़ी थाना लम्बगांव राहत एवं बचाव पुलिस टीम सुरेन्द्र सिंह , सूरज नेगी।

electronics
ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास।