organic ad

डॉ हरक सिंह रावत ने “Shakti Super SHE” के तहत 77 वा स्वतंत्रता दिवस पर निकली तिरंगा यात्रा, जमकर गरजे हरक: देखें वीडियो

देहरादून :कार्यक्रम के तहत 77 वा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर प्रदेश स्तर , जिला स्तर और विधानसभा स्तर पर महिला और बेटियों ने फैलाया तिरंगा.

electronics


जहां आज उत्तराखंड में धर्मपुर विधानसभा, डोईवाल विधानसभा, छिद्र, बहादराबाद हरिद्वार में डॉ हरक सिंह रावत द्वारा तिरंगा यात्रा निकालकर महिला सशक्तिकरण ओर महिला सुरक्षा का संदेश दिया गया । अनुकृति गुस्साई रावत ने कहा कि आज 77 वा के बाद भी समजा की संकीर्ण सोच से स्वतंत्रता नहीं मिली है,


साथ ही साथ उन्होंने बताया कि “Shakti Super SHE” कार्यक्रम के तहत भारतीय युवा कांग्रेस देश भर में प्रदेश , जिला और विधानसभा स्तर पर Shakti क्लब वा इंदिरा मेंबरशिप के जरिए महिलाओं को जोड़ने का प्रयास करेगी और इस क्लब के माध्यम से यह सुनिश्चित करेगी की जिस भी क्षेत्र में महिलाएं भविष्य में आगे बढ़ना चाहे उसमे उनकी मदद कर सशक्त कर सके।

वर्तमान समय में आज देश भर महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेके अनेकों प्रश्नचिन्ह खड़े हो गए है, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के चलते उन्हें दबाने और आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है, चाहे वह मणिपुर की घटना हो या उत्तराखंड में अंकित हत्याकांड, इस ही असमानता को दूर करने के लिए युवा कांग्रेस ने “Super Shakti SHE” कार्यक्रम की शुरु की है ताकि देश की हर महिला अपने हक और हिस्सेदारी के लिए किसी पर भी निर्भर ना रहें। यूथ कांग्रेस का Super Shakti She अभियान, स्वतंत्रता दिवस पर महिलाओं को सशक्त करने का प्रण हैं
कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में महिला शक्ति वा शिविचौहान राष्ट्रीय युवा कांग्रेस सचिव व उत्तराखंड युवा कांग्रेस प्रभारी, नवीन रमोला, ललित बदरी, वसीम, फारूक , कविता हरजोत आदित्य बिष्ट विकास ने की अंकित व अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे

ये भी पढ़ें:  बिना बारिश का भंयकर भूस्खलन का वीडियो उत्तराखंड से आया सामने: देखें वीडियो