organic ad

सरदार सिंह रांइका नैनबाग में जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने किया ध्वजारोहण, रघु सजवाण सहित कही गणमान्य लोग रहे उपस्थित

मोहन थपलियाल,नैनबाग

electronics
  • संपूर्ण देश में आज़ादी की 77वीं वर्षगांठ पर नैनबाग क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस पर शहीदो को नमन करते हुए धूमघाम व हर्षोल्लास एव रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया ।
  • प्रातः सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के छात्र – छात्राओं प्रभात फेरी निकाल कर शहीदो के प्रति देशभक्ति नारे लगाए ।
  • 9: बजे राइका नैनबाग में बतौर अतिथि श्रीमती सोना सजवाण अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी व जिला पंचायत सदस्य कविता रौछैला द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी ।
  • वही दुसरी सरस्वती शिशु व विद्या राइका में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की ।
  • इस दौरान राइका ,प्राथमिक विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर राइका व देवांशी पब्लिक स्कूल नैनवाग के छात्र – छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत ,भाषण, जौनपुरी, गढवाली व विभिन लोक पर रंगारंग कार्यक्रम की सुदर प्रस्तुती से दर्शको को मंत्र मुग्ध किया ।
ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई

कार्यक्रम में सोना सजवाण (अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी ने कहा कि सोना सजवाण अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल ने कहा आज देश 77 वॉ स्वतंत्रता दिवस पर देश की आजादी में मां भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महानायकों का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप देश को आगे बढ़ाने के लिए हम सबको एकजुट व अनुशासन के साथ आगे बढाना होगा ।


सोना कहा कि शिक्षा परिवेश में अभिभावको को चाहिए की विद्यालय में कार्यक्रम व विद्यालय की सर्वागिण विकास एक जागरूकता नागरिक की भूमिका के नाते समय समय आना चाहिए। उन्होने कहा कि अनुशासन ही जीवन की पहली सीडी पाठ है।
साथ उन्होने इस पर्व पर समस्त जनपद व प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकानाएं दी ।
इस मौके पर जिला पंचापत टिहरी द्वारा राइका नैनबाग में स्मार्ट क्लास के उद्‌घाटन पर कालेज की सीडी व स्मार्ट क्लास में फैली गंदगी पर सक्त नाराजी जताते हुए प्रधानाचार्य के प्रति रोष व्यक्त किया । जहां देश स्वच्छता पखवाडे व स्वच्छ भारत व सुन्दर भारत मनाने पर आज के दिन स्वतंत्रता दिवस पर इसी गंदगी होना अनुशासन हिता व विद्यालय का परिचय दिया, और भविष्य में इस तरह की लापरवाही पर चेताया ।
कार्यक्रम से स्वः सरदार सिंह रावत स्मारक पर पुष्प के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित की ।
कार्यक्रम में जिला पंचापत सदस्य कविता रौछैला ने कहा आज के दिन ही भारत देश आजाद हुआ । जिस पर उन वीर शहीदों को कि आजाद को हमेशा याद व नमन के साथ क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए शपथ लें और स्वच्छ व सुंदर भारत बनाए ।
वही सरदार सिह राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग में स्वतंत्रता दिवस पर फैली गंदगी पर प्रधानाचार्य व शिक्षको के प्रति स्थानीय लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित विद्यालय परिवार के प्रति कड़ी निंदा की है ।


इस मौके पर सोना सजवाण अध्यक्ष जिपं टिहरी, कविता रौछैल सदस्य जिपं, रघुवीर सिंह सजवाण जिला पंचायत सदस्य, राजेश सजवाण अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चो, रेशा नौटियाल अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चो सबिता महामंत्री महिला मोर्चो, विद्या मंदिर राइका के प्रधानाचार्य विजय मोहन नौटियाल, रघुवीर सिंह रौछैला, दिनेश तोमर अध्यक्ष व्यापार मंडल ,बिकम सिंह चौहान, अजून सिंह रावत, गम्भीर सिंह रावत, मोहन लाल निराला , सरदार सिंह रावत, रणवीर सिंह , अनिल कैन्तुरा, जपवीर शाह, आदि उपस्थित रहे ।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर