organic ad

दुखद हादसा: अभी -अभी गहरी खाई में गिरी सफारी कार एक पुरुष एक महिला की मौके पर मौत एक युवक गंभीर रूप से घायल

मसूरी में सुवा खोली मसराना के पास मसूरी धनोल्टी मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, कार में सवाल एक महिला एक पुरुष की मौत, एक युवक गंभीर रूप से घायल

electronics

मसूरी में सुवा खोली मसराना के पास मसूरी धनोल्टी मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमें सवार एक महिला एक पुरुष की मौत हो गई व 27 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट और एसएसआई गुमान सिंह नेगी के नेतृत्व में मसूरी पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से खाई में गिरे युवक और महिला को गंभीर हालत में निकालकर 108 एम्बुलेंस से मसूरी कम्युनिटी अस्पताल लाया गया हा पर उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई व गंभीर रूप से घायल युवक कर इलाज किया जा रहा है। मसूरी के स्थानीय निवासी दिगंबर सिंह उर्फ टिटू ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह अपनी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुचे वही व मसूरी बुड स्टॉक स्कूल की टीम स्कूल के सिक्योरिटी इंचार्ज सोबन सिंह असवाल और स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक और महिला को खाई से निकाला गया जबकि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वह पुलिस फोर्स फायर सर्विस और एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे । उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा जानकारी दी गई कि एक टाटा सफारी कार अनियंत्रित होकर 500 से 700 मीटर गहरी खाई में गिर गई है । दुर्घटना में घायल एक युवक को सबसे रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया। उन्होने बताया कि युवक ने बताया कि कार में उसकी माता व मौसा भी मौजूद है । इस पर फोर्स द्वारा एक अन्य महिला को भी गंभीर हालत में रेस्क्यू कर मसूरी कम्युनिटी अस्पताल भिजवाया गया। जबकि एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई । दुर्घटना में घायल महिला की भी कम्युनिटी हॉस्पिटल मसूरी में उपचार के दौरान मृत्यु हो गईै। जबकि घायल युवक को मामूली चोटें आई है जिसका उपचार चल रहा है ।। उन्होने बताया कि घायल युवक मयंक नौटियाल पुत्र विवेकानंद नौटियाल निवासी धनारी धारकोट उत्तरकाशी उम्र 26 वर्ष है वह रेशमी नौटियाल पत्नी विवेकानंद नौटियाल निवासी धनारी उत्तरकाशी धारकोट उत्तरकाशी उम्र 52 वर्ष और संदीप उनियाल पुत्र प्यारेलाल निवासी उनियाल गांव टिहरी गढ़वाल उम्र 42 वर्ष की घटना में मौत हो गई। उन्होने बताया कि तीनों लोग देहरादून से उत्तरकाशी जा रहे थे कि अचानक मसराना के पास कार अनियंतित्र होकर खाई में जा गिरी, उन्होने कहा कि मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है व घटना की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास।