organic ad

Big breaking: उत्तराखंड में अचानक भरभरा कर नदी में गिरा पुल, एक मजदूर नदी में बहा: देखें वीडियो

जोशीमठ।बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत ब्रह्मकपाल के समीप निर्माणाधीन पुल अचानक भरभरा कर अलकनंदा में जा गिरा। हादसे के दौरान पुल पर दो मजदूर कार्य कर रहे थे। एक मजदूर को बचा लिया गया जबकि दूसरा अलकनंदा के तेज बहाव में बह गया। जिसे खोजने का कार्य किया जा रहा है।

electronics

ये भी पढ़ें:  शासन ने आपत्तियों की सुनवाई के उपरांत नियमों के आलोक में प्रदेश के नगर निकायों में आरक्षण की अंतिम अधिसूचना की जारी