organic ad

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से मिलने उत्तराखंड के बागेश्वर पहुंच रहे भक्तगण: देखें वीडियो

बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के लिए भक्तगण मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम की बजाय उत्तराखंड के बागेश्वर जिले तक पहुंच रहे हैं। यहां पहुंचकर जब उन्हें पता चलता है कि वह गलत जगह पहुंच गए हैं तो माथा पकड़कर बैठ जाते हैं। बागेश्वर कोतवाली पुलिस तथा बागनाथ मंदिर के पुजारी के पास हर दिन कई लोग फोन से संपर्क करते हैं। कई भक्त तो हजारों किमी का सफर कर बागनाथ नगरी बागेश्वर तक पहुंच रहे हैं। बागेश्वर के कोतवाल कैलाश नेगी बताते हैं कि गूगल मेें सर्च करते हुए भक्तगण बागेश्वर पहुंच रहे हैं। साथ ही बागेश्वर कोतवाली का नंबर भी ढूंढकर फोन कर रहे हैं। कई बार तो भटककर बागनाथ नगरी पहुंच रहे भक्तों के लिए रात में ठहरने की व्यवस्था भी पुलिस को करनी पड़ती है। सामान के खोने, बच्चों के गुम होने की शिकायत से भी बागेश्वर कोतवाली पुलिस खासी परेशान है। बागनाथ के पुजारी नंदन सिंह रावल भी बताते हैं कि उनके पास भी बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से संबंधित फोन आते हैं।

electronics

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश