organic ad

Big breaking: कार के ऊपर बैल गिरने से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त, 4 लोग थे सवार

चकराता से महेश रावत की रिपोर्ट

electronics

ब्रेकिंग चकराता: चकराता त्यूणी मोटर मार्ग दारागढ़ के समीप एक ब्रेजा कार के ऊपर पहाड़ से बैल गिर जाने के कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। इस दौरान चालक ने सूझबूझ के चलते किसी तरह वाहन को कंट्रोल किया। जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि कार हिमाचल प्रदेश के रोहडू से विकासनगर की ओर जा रही थी ,जिसमें 4 लोग सवार थे। चारों लोग सुरक्षित है।

ये भी पढ़ें:  शासन ने आपत्तियों की सुनवाई के उपरांत नियमों के आलोक में प्रदेश के नगर निकायों में आरक्षण की अंतिम अधिसूचना की जारी