हरिद्वार:—भारी बारिश के चलते खतरे की जद में आई मनसा देवी क्षेत्र कि पहाड़ी के निरीक्षण के लिए शासन द्वारा गठित भू वैज्ञानिकों की तीन सदस्यीय टीम हरिद्वार पहुंची जिले के आला अधिकारियों के साथ वैज्ञानिकों ने मनसा देवी पहाड़ी का भ्रमण कर जगह जगह से दरक रही पहाड़ी का निरीक्षण करा शुरुआती जांच में यहां के ब्रह्मपुरी, मनसा देवी पैदल मार्ग और हिल बाईपास का बारीकि से निरीक्षण किया गया मनसा देवी पहाड़ी चिकनी मिट्टी के पत्थरों से बनी हुई है जो पानी में जल्दी घुलने लगती हैं जिसके चलते हल्की सी बारिश में ही मनसा देवी पहाड़ी से भूस्खलन शुरू हो जाता है हालांकि टीम का कहना है कि मनसा देवी पहाड़ी को फिलहाल कोई खतरा नहीं है क्योंकि मनसा देवी मंदिर ठोस चट्टान पर स्थित है। जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना हैं कि आज हमारे द्वारा शासन से आग्रह करने के बाद जियोलॉजिकल सर्वे टीम भेजी है टीम के द्वारा भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया एक-दो दिन में टीम अपनी रिपोर्ट सबमिट करेगी उसी रिपोर्ट के आधार पर आगे जो भी कार्रवाई होनी है क्योंकि लगातार भूस्खलन हो रहा है इसका ट्रीटमेंट होना जरूरी है वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि शासन और प्रशासन गंभीरता से देख रहा है इसीलिए इस टीम के द्वारा निरीक्षण करवाया गया है भीमगोडा क्षेत्र और पहाड़ी से मलबा आने के कारण भी सुन लूंगा क्षेत्र में भी ट्रीटमेंट करना जरूरी है इसको लेकर कार्य किए जाएंगे।