organic ad

पुलिस महकमे से बड़ी खबर, ये 3 PPS अधिकारी बने IPS: देखें लिस्ट

देहरादून उत्तराखंड में 3 आईपीएस अफसर आईपीएस अधिकारी बन गए हैं केंद्र से अधिसूचना के साथ ही आदेश जारी हो गए हैं चमोली जिले के कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोभाल

electronics

राजधानी दून की एसपी देहात कमलेश उपाध्याय और एएसपी ममता बोहरा को आईपीएस संवर्ग में प्रमोशन मिल गया है। इस आदेश के साथ ही राज्य में जल्द ही पुलिस महकमे में तबादले होना भी तय हो गया है।

ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई