organic ad

ओंकारानंद इण्टर कालेज जखोली में शिक्षाविद् व वरिष्ठ समाजसेवी ललिता प्रसाद भट्ट बने प्रबन्धक और पूर्व प्रधान विजेन्द्र सिंह मेवाड़ बने निर्विरोध अध्यक्ष

जखोली। ओंकारानंद इण्टर कालेज जखोली में प्रबंध समिति के चुनाव में शिक्षाविद् व वरिष्ठ समाजसेवी ललिता प्रसाद भट्ट को प्रबन्धक व पूर्व प्रधान विजेन्द्र सिंह मेवाड़ को निर्विरोध रुप से अध्यक्ष चुना गया है। कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों में हर्षवर्धन नैथानी को उपाध्यक्ष,मुरारी लाल को सह प्रबंधक,दयाल सिंह खण्ड़ा को कोषाध्यक्ष के साथ ही प्रबंध समिति के सदस्यों में सुनील भट्ट, विजेन्द्र सिंह भंडारी,सत्य प्रसाद भट्ट,प्रेम लाल, परमानन्द घिल्डियाल, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार, खुशहाल सिंह चौहान, भूपेंद्र सिंह भंडारी,मनोनीत सदस्यों में शिक्षा जगत से सुशीला मेवाड़, सामाजिक क्षेत्र से प्रताप सिंह नेगी को सदस्य निर्वाचित किया गया है। रविवार को विद्यालय के प्रबंध संचालक व खण्ड शिक्षा अधिकारी यशवीर सिंह रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ है। चुनाव सम्पन्न होने के बाद नवनिर्वाचित प्रबंधक ललिता प्रसाद भट्ट ने सभी सदस्यों व स्थानीय अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि वह सदैव विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को ओर बेहतर तरीके से संचालित करने का प्रयास करेंगे। विदित हो कि ललिता भट्ट पूर्व में भी करीब 14 वर्षों तक विद्यालय के प्रबंधक रह चुके हैं तथा उनके कार्यकाल में ही विद्यालय का इण्टरमीडिएट स्तर पर उच्चीकृत हुआ एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं ने इस दौरान कई उपलब्धियां हासिल की थी। ललिता भट्ट के प्रबंधक बनने से क्षेत्र में शिक्षा की उन्नति को और अधिक बल मिलेगा। विद्यालय की प्रधानाचार्य अमिता नेगी ने नयी प्रबंध कार्यकारिणी के निर्विरोध निर्वाचित होने पर सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश भट्ट,डा.भूपेन्द्र भण्डारी, सतीश भट्ट सहित कई लोग मौजूद थे।

electronics
ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास।