बड़ी धूमधाम से निकली शिव बारात
अनारवाला भद्रकाली मन्दिर प्राँगण में चल रही शिवपुराण की कथा में
आज आयोजको के द्वारा शिव बारात निकली गयी कोई बने बाराती कोई बने घराती ढोल दमांऊ की थाप में अनारवाला गांव से दुल्हा शिव के साथ गण भी अन्य लोग नाचते हुए कथा प्राँगण में पार्वती के साथ शिव का विवाह में बेटी की बिदाई का माहोल में सुन्दर झांकी में लोग मंत्र मुग्ध होकर खूब नाचे वहीं कथावाचन करते हुए ज्योतिष्पीठ व्यास पदाल॔कृत आचार्य शिवप्रसाद ममगांई नें कहा विश्वास श्रद्धा का मिलन ही शिव विवाह है कहा हमारे जीवन में
आत्मविश्वास सबसे बड़ी चीजों में से एक है जो हमे खड़े होने में मदद करता है जब परिस्थितियां हमे नीचे गिराने की कोशिश करती हैं।
…तो मनुष्य कितना भी जतन करले लेकिन,अंधेरे में छाया,बुढ़ापे में काया,अंत समय में माया कभी साथ नही देती और भूख तो रिश्तों को भी लगती है। वक्त और प्यार अगर नहीं परोसोगे तो रिश्ते जल्द ही खत्म हो जाएंगे !!.जीवन का सत्य तब मालूम होता है जब हमारे जीवन में श्रद्धा और विश्वास का मिलन होता है। जहां प्रेम है,वही परमात्मा है.मौत को हमेशा याद रखो !! किंतु उस से डरो नहीं क्योंकि उसका समय निश्चित है। ज्ञान-श्रद्धा से मिलता है और भक्ति-विश्वास से मिलती है !! जिसने पहचाना है युग कों, क्षण भर नहीं गँवाते हैं। समय चूक जाने वाले तो,अंत समय पछताते हैं। वहीं आज महापौर सुनील उनियालगामा नें कथा में शिरकत की और अपनें उद्बोधन में कहा कि हम भारतीय हैं संस्कार हम लोगों की पहचान है अपनें बच्चों को संस्कारी बनाओगे तो सभी प्रकार की अमानवीय घटनाऐं जो हो रही है वह नहीं होंगी इसलिए कथा सत्संग का ज्ञान बचपन से देनें पर वह भविष्य में माता पिता की सेवा और बड़ों का सम्मान करना समानता से प्रिति छोटों पर अनुग्रह करना आजायेगा ।आज विशेष रूप से महापौर सुनील उनियाल गामा पर्षद राजपुर श्रीमति उर्मिला थापा माला बंगवाल प्रसिद्ध उद्योगपति, स्वामी व मुख्य सम्पादक सांध्य दैनिक दून बेली मेल के कांन्ती भाई जी श्री वाणी विलास तिवारी जी नलिन प्रधान विजय प्रधान बबली प्रधान अनूप राणा सन्तोष राणा पुष्कर कैन्थोला राहुल तरूण सती सरस्वती प्रधान पूर्णिमा गुरूंग विशेश्वरी कैन्थोला पूर्णिमा प्रधान निर्मल राणा गीतांजली राणा विशेश्वरी कैथोला अनिता शाही कमला प्रधान छुटपन थापा आचार्य दिवाकर भट्ट आचार्य आचार्य संदीप बहुगुणा आचार्य अंकित भट्ट आचार्य प्रदीप, सनूप राणा निर्मल राणा तिलक थापा अरूण गुरूंग