organic ad

यह कौन बोल रहा है सीएम उत्तराखंड गिराने में लग गए 13 लाख रुपए: पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर डाला वीडियो: देखें पूरा वीडियो

उत्तराखंड में 2016 में जो हुआ वो इतिहास के पन्नों में दर्ज एक काला अध्याय है। कैसे बगावत हुई, कैसे सरकार गिरी, कैसे राष्ट्रपति शासन लगा और कैसे सरकार ने सदन में बहुमत साबित किया ये पूरी दुनिया ने देखा। उत्तराखंड के लोकतांत्रिक इतिहास का एक ऐसा दौर जिसे शायद ही कोई राज्य दोहराना चाहे।

electronics

16-17 मार्च 2016 के दौरान का घटनाक्रम हैरान करने वाला था। उसके बाद एक‌‌‌ स्टिंग ने देवभूमि की राजनीति को हिला कर रख दिया। स्टिंग मामले की अभी भी सीबीआई जांच चल रही है और मामला अदालत की चौखट पर भी है। स्टिंग ऑपरेशन के पीछे क्या मकसद था? स्टिंग के पीछे के किरदार कौन कौन थे? इसे लेकर भी बार बार सवाल उठते हैं। हरीश रावत ने अब एक ऐसा ऑडियो रिलीज किया है जिसमें स्टिंग से जुड़ी कुछ बातें हो रही हैं। 10 लाख, 13 लाख और 70 लाख की चर्चा हो रही है।

हरीश रावत ने वायरल ऑडियो पर कहा है कि मैं इसी इनवेस्टमेंट का शिकार हूं। बातचीत कौन कर रहा है, कहां हो रही है इसकी कोई जानकारी हरीश रावत ने नहीं दी है। मगर जो ऑडियो पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है उसमें तीन लोगों की तस्वीर है, तीन लोग बात कर रहे हैं जिसमें उत्तराखंड सीएम गिराने में कितने रुपये खर्च हुए ये बात भी की जा रही है। इसके अलावा कुछ अपशब्द भी कहे हैं।

आप ऑडियो में सब सुन सकते हैं। पूरा ऑडियो हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस बातचीत में इनवेस्टमेंट की भी बात हो रही है। बहरहाल हरीश रावत पर जो आरोप लगे और उसके बाद जो भी हुआ वो अब इतिहास है मगर एक नये ऑडियो क्लिप के जरिये हरीश रावत ने सियासी धमाका करने की कोशिश की है। जिसके बाद स्टिंग मामले पर नये सिरे से सियासी घमासान मचना तय है। उत्तराखंड की राजनीति में स्टिंग वाला जिन्न फिर से बाहर आया है।

ये भी पढ़ें:  बिना बारिश का भंयकर भूस्खलन का वीडियो उत्तराखंड से आया सामने: देखें वीडियो