organic ad

प्रदेश किसान मोर्चा की उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बेहतरीन कार्य करने के लिए थपथपाई मोर्चा की पीठ, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेन्द्र पुंडीर ने शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार

https://fb.watch/lOfzj6gw89/?mibextid=ZbWKwL

electronics

देहरादून- किसान मोर्चा प्रदेश में ताबड़तोड़ कार्यक्रम रैली कर रहा है चाहिए फिर बात हो पीएम नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे होंने पर किसान मोर्चा ने प्रदेशभर में ट्रेक्टर बाईक रैली की और केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की किसानों के हित में चल रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया ,इन रैलियों में प्रदेशभर के लाखों किसानों ने प्रतिभाग किया अब किसान मोर्चा इसी तर्ज पर प्रदेश में शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर संपूर्ण प्रदेश को हरित स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रदेशभर में वृह्द स्तर पर हरेला पर्व मनायेगा,किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह पुंड़ीर ने कहा कि विकास आज जो सबसे ज्यादा जरुरत है धरती को वह है वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने की जिसके लिए किसान मोर्चा तैयारी कर रहा है ,पुंड़ीर ने कहा पेड़ लगाना ही सिर्फ हमारा मकसद नहीं जो पेड़ जो लगाएगा उसको उसकी सुरक्षा खाद्ध पानी की जिम्मेदारी भी दी जायेगी, साथ ही उनहोंने कहा आज पूरा विश्व के पर्यावरण पर खतरा है और विकास के साथ हमारे लिए सबसे जरुरी पर्यावरण है।
कल शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय महामंत्री उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम तथा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट द्वारा आने वाले हरेला पर के उपलक्ष पर प्रदेश तथा महानगर के किसान मोर्चा के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को पौधे भेंट कर वृक्षारोपण करने का आह्वान किया

इसी क्रम में राजपुर विधायक खजान दास जी पूर्व राज्य मंत्री दीप्ति रावत प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभआनंद जोशी देहरादून महानगर के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी के द्वारा भी किसान मोर्चा को पौधे भेंट किए गए

तथा एक अन्य उद्देश्य किसान मोर्चा ने इस बार सादा है कि किसान मोर्चा पूरे महीने वृक्षारोपण करेगा तथा जो वृक्षारोपण पिछले हरेला में हुआ उनकी देखभाल व गुड़ाई तथा फेंसिंग करेगा और नए उद्देश्यों के साथ मिलकर हम सभी उत्तराखंड तथा भारतवासी स्वस्थ स्वच्छ और हरित उत्तराखंड तथा स्वच्छ सुदृढ़ स्वस्थ समृद्ध भारत का निर्माण करेंगे।